Homeकुछ भीकेंद्र सरकार ने हरियाणा के लिए खोला खजाने का द्वार, अब इन...

केंद्र सरकार ने हरियाणा के लिए खोला खजाने का द्वार, अब इन ठप्प रूटों पर चलेंगी शानदार ट्रेनें

Published on

केंद्र सरकार ने अपने बजट में हरियाणा पर विशेष मेहरबानी दिखाई है। राज्य के राजमार्ग और हाईवे निर्माण के लिए जहां सरकार ने अपने खजाने के दरवाजे खोल दिए हैं, वहीं रेलमार्ग पर भी विशेष कृपा दिखाई गई है। वर्ष 2022 में पेश बजट के अनुसार हरियाणा के रेलमार्ग पर केंद्र सरकार ने अपनी पूरी दरियादिली दिखाई है। यही वजह है कि आने वाले दिनों में राज्य के कई रूटों पर रेलमार्ग को सुगम कर दिया जाएगा। बजट में हरियाणा के रेल मार्ग पर करोड़ों रुपए का प्रावधान किया गया है। इस बजट में कई बंद पड़ी परियोजनाओं को भी शामिल किया गया है।

इसमें प्रमुख तौर पर चंडीगढ़-नारायणगढ़ होते हुए यमुनानगर तक रेल चलाने की मांग कई साल पुरानी है। इस परियोजना को लेकर लोगों की उम्मीद खत्म हो चुकी थी लेकिन इस बजट में केंद्र ने इस मांग को शामिल कर लोगों को उम्मीद की नई किरण दिखाई है।

इसी तरह पानीपत और मेरठ की बीच लाइन बिछाने की योजना को पिछले बजट में भी शामिल किया गया था। लेकिन यह योजना केवल कागजों पर ही रह गई। हालांकि इस रेल मार्ग को मुनाफे का सौदा बताया गया था। लेकिन कुछ कारणों से इसे शुरू नहीं किया जा सका।

फिर शुरू होगा इस रूट पर काम

इस बार के बजट में एक बार फिर पानीपत-मेरठ के बीच लाइन बिछाने के प्रस्ताव को शामिल किया गया है। इससे हजारों लोगों को फायदा पहुंचेगा और रेल विभाग को भी मुनाफा होगा। इस मार्ग को शुरू करने पर लोगों ने खुशी जाहिर की है और कहा है कि वह काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे।

वहीं बजट में अंबाला से फिरोजपुर और दिल्ली, मुरादाबाद तथा लखनऊ मंडल के लिए 13 हजार 282 करोड़ 42 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है। पिछले बजट के मुकाबले यह 3422 करोड़ रुपए अधिक है।

इन रूटों के लिए मंजूर हुआ बजट

रेवाड़ी-रोहतक (81.26 किमी) रोहतक-गोहाना-पानीपत को शिफ्ट करते हुए बाइपास लाइन के आधारभूत बदलाव के साथ 40 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। इसी तरह जींद-सोनीपत (88.9 किमी) लाइन के लिए दस करोड़ रुपये, चंडीगढ़-बद्दी (33.23 किमी) के लिए इस बार बजट में 450 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

इसी तरह रोहतक-महम-हांसी (86.8 किमी) के लिए आम बजट में 500 करोड़ रुपये, दिल्ली-सोहाना-नूंह-फिराेजपुर झिरका-अलवर (104 किमी) रेल लाइन के लिए 1239 करोड़ रुपये मंजूर किए जा चुके हैं।

बता दें कि पहले ही यमुनानगर-चंडीगढ़ वाया सढौरा-नारायणगढ़ (91 किमी) के लिए 876 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं। वहीं मेरठ-पानीपत (104 किमी) रेल लाइन के लिए 1097 करोड़ रुपये भी पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं।

मुनाफे का है सौदा

पानीपत-मेरठ के बीच लाइन बिछाने से यात्रियों और व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी। करीब 104 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने के लिए रेलवे ट्रैक, बिल्डिंग, ब्रिज, जमीन आदि पर 947 करोड़ 86 लाख रुपये खर्चा आने का आंकलन किया गया था।

सर्वे में पाया गया था पानीपत-मेरठ लाइन बिछाने के बाद रेलवे को सालना करीब 44 करोड़ 53 लाख छः हजार दो सौ रुपये का मुनाफा होना था। परियोजना से रेलवे को मुनाफा होगा लेकिन इस पर भी अभी लाइन बिछाने का काम शुरू नहीं किया गया।

Latest articles

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के खिलाड़ी लेकर आते हैं। खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए...

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। बात करें,...

सरकारी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया में हरियाणा सरकार ने किए बड़े बदलाव, जाने क्या..

जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर आती है।  इसी प्रकार से अभी सरकारी स्कूलों में...

Haryana: इस जिले की बेटी की UPSC  परीक्षा के पहले attempt में हुई थी हार,  दूसरे attempt में मारा चौंका

UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद जिले में...

More like this

हरियाणा के स्कूलों में शुरू हुई नई पहल, अब घर वालों को फोन पर रिजल्ट देंगे स्कूल के अध्यापक

हरियाणा में 10वीं और 12वीं में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के रिजल्ट को सुधारने...

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को दी बड़ी सौगात, किया यह ऐलान

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. परिवहन...

Haryana को अब गर्मी से मिलेगी राहत,येलो अलर्ट किया जारी

हरियाणा में लगातार पड़ रही गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने की संभावना...