जनता के लिए सरकार लगातार नई-नई योजनाएं चला रही है। महामारी के इस दौर में लोगों की सारी जमापूंजी भी खत्म हो गई थी। जो भी व्यक्ति किसी बीमारी से पीड़ित है तो वह इस योजना का लाभ उठा सकता है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से राजस्थान के प्रत्येक नागरिक को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल सकता है। इसके लिए आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत आने वाले अस्पताल में ही इलाज करवाना होगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आपके इलाज का खर्च 5 लाख से ऊपर होता है तो आपको सिर्फ 5 लाख ही सरकार के द्वारा मिलेंगे बाकी के पैसे आपको अपनी जेब से देने पड़ेंगे।
इस योजना के तहत अगर आपको लाभ उठाना है तो बीमा की राशि को हर साल जमा करना होगा। सरकार ने नागरिकों से कहा है कि अगर वो हर साल 850 रुपए भुगतान नहीं करेंगे तो उन्हें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना 2022 का लाभ नहीं दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के निशुल्क आवेदन करने के लिए आपको ई मित्र पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ई मित्र से चिरंजीवी बीमा योजना का आवेदन करवाने पर आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
जिन लोगों ने पहले ही आवेदन किया है उनको दोबारा से आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आप 30 अप्रैल 2022 तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते हो तो आप इस योजना के लिए अगले 3 महीने रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज
- आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी हो
- आवेदन करने वाला गरीब परिवार से हो
- आधार कार्ड (Adhar Card)
- बैंक खाता (Bank Account)
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Passport Size Photo)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)