साऊथ फिल्म इण्डस्ट्रीय के मशहूर कॉमेडियनस्टार ब्रह्मानंदम के द्वारा बनाई गयी भगवान राम और हनुमान की स्केच पैन्टिन्ग आजकल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है, जी हाँ पेन्सिल से भगवान वेंकटेश्वर की पैन्टिन्ग बनाई गयी है पेंटिंग में भगवान के स्वरुप को बड़े ही स्नेह और कला से संजोया गया है जो भगवान के स्वरूप को जीवंत करता है।आपको बता दे कि आज शायद ही कोई ऐसा होगा जो मशहूर कॉमेडियनस्टार ब्रह्मानंदम को न जानता हो।

फिल्मी दुनिया में बहुत से ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत एक छोटे रोल से की और आज वो सिनेमा की दुनिया में बुलंदियों पर पहुंच चुके हैं. ऐसी ही शख्सियतों में से एक हैं जाने-माने कॉमेडियन ब्रह्मानंदम. अगर आप साउथ की फिल्में देखते हैं, तो आपने इस एक्टर को लगभग हर फिल्मों में देखा ही होगा।
उन्होंने शनिवार को तेलुगू फिल्म के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को भगवान श्री बालाजी की पेंटिंग उपहार में दी हैं इस उपहार को पाने के बाद अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया के माध्यम से साउथ के हास्य कलाकार को धन्यवाद कहा है और कहा है कि यह पेंटिंग यानी स्केच मेरे लिए काफी अनमोल है।

बता दें कि ब्रह्मानंदम जी को इस पेंटिंग को बनाने में 45 दिन लगे हैं इस पूरी पेंटिंग को पेंसिल से तैयार किया गया है।आपको बता दे कि ब्रह्मानंदम की ये पेंटिंग लॉक डाउन के दौरान चर्चे में आई थी और उसी समय बनाई गई थी।इससे पहले ब्रह्मानंदम ने भगवान श्री राम और भगवान हनुमान जी की पेंटिंग बनाई थी जो काफी अच्छा साबित हुआ था।

उनकी पेंटिंग की खूब तारीफ हुई थी। वही उन्होंने अपने इस हुनर को बहुत समय दिया जिसकी वजह से उन्होंने इतनी खूबसूरत पेंटिंग हम सबके सामने रखी है।