भारत की एक कंपनी द्वारा ऐसी नीति पेश की गई है जिससे वर्करों को काफी राहत मिलेगी। अभी तक आप लोगों ने महीने में सैलरी देने वाली कंपनियों के बारे में अक्सर सुना होगा। अब नई नीति के तहत कंपनी कर्मचारियों को हर हफ्ते के आधार पर सैलरी देगी। कंपनी का कहना है कि ऐसा करने से लोगों की आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा। यह नीति B2B ई-कॉमर्स फर्म इंडिया मार्ट ने शुरू की है।
एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानकारी साझा की गई, जिसमें कहा गया कि हमारे कर्मचारियों की वित्तीय भलाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इंडियामार्ट द्वारा वेतन का साप्ताहिक भुगतान करना शुरू किया गया है।
इस नीति को अपनाने वाला यह पहला संगठन बन गया है। इस फैसले से कर्मचारियों का आर्थिक बोझ कम होगा। वहीं दूसरी और उन्हें बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
कंपनी का कहना है कि सप्ताह के अनुसार सैलरी देने से कर्मचारियों की वित्तीय जरूरतें पूरी होंगी और उन्हें सैलरी के लिए पूरे महीने का इंतजार नहीं करना होगा। भारत में यह पहली कंपनी है जो सप्ताह के अनुसार सैलरी देगी।
बता दें कि सप्ताहिक भुगतान पहले ही न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग और अमेरिका में भी किया जा चुका है. इससे कर्मचारियों की सैलरी पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। वही कर्मचारियों द्वारा यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इससे उनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी।