सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा और आखिरी मौका है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए थर्ड ग्रेड शिक्षकों के 32000 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभी तक जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है उनके पास एक और मौका है। अंतिम तिथि से पहले जल्द से जल्द आवेदन करें। बता दें कि विभाग द्वारा इन पदों की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया गया। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इसके जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 32 हजार पदों पर भर्ती होनी है। इसमें 31 हजार पद सामान्य शिक्षक और 1 हजार पद विशेष शिक्षक के हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जारी किए गए आवश्यक दिशानिर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़े लें।

राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के लिए अभ्यर्थी 10 जनवरी से 16 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 32 हजार पदों में 31 हजार पद सामान्य शिक्षक और एक हजार विशेष शिक्षक के हैं। कुल पदों में लेवल वन के 15500 और लेवल टू के 16500 पद हैं। लेवल-टू में विषयवार भर्ती होगी।
टीएसपी और नॉन टीएसपी एरिया के अनुसार

टीएसपी लेवल 1
- सामान्य शिक्षा के लिए 3500
- विशेष शिक्षा के लिए 60 कुल 3560
टीएसपी लेवल 2
- सामान्य शिक्षा के लिए 2580
- विशेष शिक्षा के लिए 55 कुल 2635

नॉन टीएसपी लेवल 1
- सामान्य शिक्षा के लिए 11500
- विशेष शिक्षा के लिए 440 कुल 11940
नॉन टीएसपी लेवन 2
- सामान्य शिक्षा के लिए 13420
- विशेष शिक्षा के लिए 445 कुल 13865
वैकेंसी (Vacancies)

- अंग्रेजी के लिए: 5308
- हिंदी के लिए: 2425
- संस्कृत के लिए: 1226
- सा अध्ययन के लिए: 3114
- गणित के लिए: 3908
- उर्दू के लिए: 327
- पंजाबी के लिए: 181
- सिंधी के लिए: 11
ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर recruitment के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें।
- आवेदन प्रक्रिया के दौरान शुल्क का भी भुगतान किया जाएगा।
- आवेदन की पूरी प्रक्रिया होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग व राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/एमबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 70 रुपए, दिव्यांग एवं राजस्थान के एससी, एसटी, सहरिया वर्ग के लिए 60 रुपए निर्धारित किए गए हैं।