हरियाणा में हाईवे निर्माण के प्रति सरकार बेहद गंभीर है, यही वजह है कि राज्य के सभी हिस्सों में छोटे और बड़े हाईवे और एक्सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं। सरकार का मकसद समूचे प्रदेश की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है, ताकि सड़कों के जाल से जुड़कर हरियाणा के शहर और ग्रामीण इलाके विकास से वंचित ना रहें। इसलिए तमाम शहरों और ग्रामीण इलाकों के बीच में से शानदार हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में नारनौल से कुरूक्षेत्र तक गंगहेडी होते हुए 227 किलोमीटर लंबा हाईवे का निर्माण अंतिम चरण में है। इस हाईवे को पूरा करने के लिए फिलहाल उस पर चलने वाले यातायात को रोक दिया गया है। हाईवे का निर्माण करने वाली कंपनी अपना ट्रायल भी कर चुकी है, जिसके शानदार परिणाम आए हैं। अभी इस हाईवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है, ताकि इसका निर्माण पूरा किया जा सके।
बता दें कि इस हाईवे की लंबाई 227 किलोमीटर और चौड़ाई 70 मीटर रखी गई है। ग्रीन कॉरीडोर के तौर पर विकसित किए गए इस हाईवे के निर्माण से साऊथ हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कई दर्जन गांवों को सीधा लाभ मिलेगा।

इन गांवों में प्रमुुख रूप से बूचावास, नांगल अकबरपुर, झगड़ोली, खेड़ा, मेघनवास, सुरजनवास, पोता, बागोत, सेहलंग, खेड़ी, तलवाना, धनौंदा, पाथेड़ा, चितलांग, देवास, भालखी, अटाली, सिहमा, सागरपुर, जाट गुवाना, खतरीपुर, दुबलाना, गुवानी, छपड़ा सलीमपुर व सराय बहादुरनगर शामिल हैं।

टोल बूथ किया गया स्थापित
नेशनल हाईवे पर गुवाना-सागरपुर के समीप टोल प्लाजा स्थापित किया गया है। बताया गया कि हाईवे का निर्माण अपने अंतिम चरण में है और इसे शीघ्र पूरा करने की दिशा में तेज गति से काम किया जा रहा है। यह हाईवे भी टोल बूथ पर आधारित होगा, जिस पर सुगम और आरामदायक यात्रा करने के लिए टोल टैक्स की अदायगी करनी होगी।

जानकारी के अनुसार इस हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी से जोड़कर लाखों लोगों को फायदा पहुंचाया जाएगा। हरियाणा के इस नए हाईवे से जयपुर, मुंबई, अंबाला, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश जाने वाले लोगों को सीधे कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने का काम करेगा।
लगभग पूरा हो चुका है ट्रायल, जल्द शुरू होगा हाईवे

हाईवे का निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि उनका ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है। वह पूरी तरह से सफल रहा है। हालांकि बीच में इस हाईवे को आम लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया गया था। लेकिन अब उसे फाईनल करने के लिए बंद कर दिया गया है। पूरी सड़क पर बैरिकेट्स और सीमेंट की दीवार बनाकर बंद कर दिया गया है। ताकि हाईवे के अंतिम चरण में आने वाले बाधा को दूर किया जा सके।
अधिकारियों का कहना है कि कुछ ही समय में हाईवे को खोल दिया जाएगा ताकि लोगों की यात्रा सुगम हो। अभी हाईवे को आवागमन के लिए शुरू करने की तिथि फाईनल नहीं हो पाई है। उम्मीद है कि जल्द से जल्द हाईवे को शुरू किया जा सकेगा।