दिन प्रतिदिन हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल रहा है। इस समय हरियाणावासी भीषण गर्मी की चपेट में हैं। लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। लेकिन एक बार फिर प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि दो से 3 दिन तक हरियाणा के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं में बदलाव हो सकता है। राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने से मौसम में बदलाव आ सकता है।
इसकी वजह से उत्तरी हरियाणा में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ-साथ गरज-चमक व हल्की बारिश होने की भी संभावना है। इसके बाद से तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

लेकिन 5 मई से फिर से मौसम गर्म और खुश्क हो सकता है ऐसे में लू चलने की संभावना भी बन सकती है इसके साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है अभी तक हरियाणा में मध्य मार्च के बाद से लगातार दिन का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया और अप्रैल महीने में भी यही स्थिति जारी रही।
प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

लगातार बढ़ती गर्मी और इस चिलचिलाती धूप को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रशासन ने गर्मी से बचाव के लिए गाइडलाइन भी जारी की थी कि दोपहर के समय वह घर से बाहर ना निकले। जितना हो सके बाहर निकलने से बचें। अगर कुछ जरूरी काम से बाहर जाना भी पड़ रहा है तो धूप से बचाव के प्रबंध करके ही बाहर निकले। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा ठंडी चीजें या तरल पदार्थ पिएं, ताकि शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या ना हो।
गर्मी बनी मौत का कारण

आपको बता दें कि बीते शनिवार दोपहर रेवाड़ी बस स्टैंड पर गर्मी की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। प्राथमिक तौर पर मौत की वजह भीषण गर्मी ही मानी जा रही है। यह बुजुर्ग व्यक्ति अपने पोते के साथ गुरुग्राम से रेवाड़ी आए थे। जहां बस स्टैंड पर अचानक उनकी मौत हो गई। ऐसे में बुजुर्ग और बच्चे इस भीषण गर्मी से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें।