अगर आप इस महामारी काल में बेरोजगार हो गए हैं या पसंद की नौकरी नहीं ढूंढ पा रहे तो आपके पास एक ऑप्शन है, अपना कारोबार शुरू करने का। बिजनेस का नाम सुनते ही दिमाग में सबसे पहले बात आती है जगह और निवेश की। मगर जिस बिजनेस की जानकारी हम देने जा रहे हैं, उस काम के लिए न तो बहुत अधिक पैसों की जरूरत है और न ही आपको अलग से जगह चाहिए होगी। आप ये बिजनेस बहुत कम निवेश राशि से अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं।

मुम्बई के रहने वाले पति पत्नी ने घर पर ही बिज़नेस की शुरुआत की जो बहुत अच्छे से चल रहा है। रोहन सोनलकर और उनकी पत्नी रुचिरा सोनलकर मिलकर पिछले दो साल से होममेड ऑनलाइन स्टार्टअप चला रहे हैं।
वे प्रिजर्वेटिव फ्री सॉस, जैम, स्टोन ग्राउंडनट बटर, सेवरी स्प्रेड जैसे करीब दो दर्जन प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते हैं। हर महीने 1500 से 2000 के करीब उनके प्रोडक्ट बिक रहे हैं। इससे वे मंथली दो लाख रुपए तक की कमाई कर रहे हैं।

आपको बता दे कि इस कारोबार की शुरुआत उन्होंने सिर्फ 50000 रु से की थी। वैसे मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया एक अच्छा प्लेटफॉर्म है, जहा आपको पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे।
सोशल मीडिया के जरिए आप ऑर्डर भी ले सकते हैं। इसके अलावा आपके पास कंपनी रजिस्टर कराने का भी ऑप्शन है, जिससे आपके बिजनेस को एक पहचान मिल जाएगी। वैसे रोहन क्रिएटिव राइटर और डिजाइनर का काम करते थे।

उन्होंने करीब 20 साल तक अलग-अलग कई कंपनियों में काम किया।जबकि रुचिरा एक कंपनी में बतौर प्रोडक्ट हेड काम कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र की कुछ ट्रेडिशनल रेसिपीज ट्राई की और रिश्तेदारों को टेस्ट कराया, जो उन्हें बहुत पसंद आया।

इसके बाद उन्होंने कुछ सॉस और जैम भी बनाए। इसको भी उनके परिचितों ने खूब पसंद किया। रुचिरा बताती हैं कि हमने सोचा नहीं था कि कभी बिजनेस करेंगे, लेकिन जब लोग हमारे प्रोडक्ट की तारीफ करने लगे तो इससे हमारा मनोबल बढ़ा। हमने स्ट्रॉबेरी, हनी मस्टर्ड, मिर्च और पीनट बटर सहित 6 फ्लेवर में जैम के प्रोडक्ट तैयार किए।