Homeकुछ भीहरियाणा से गुजरेंगे यह 5 नेशनल हाईवे, इन जिलों के लोगों का...

हरियाणा से गुजरेंगे यह 5 नेशनल हाईवे, इन जिलों के लोगों का होगा खूब फायदा

Published on

हरियाणा को 297 किलोमीटर लंबे पांच नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स की सौगात दी है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) ने इन्हें हरी झंडी दिखा दी है। अब से इस पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे। करीब 2871 करोड़ की लागत से इन्हें बनाया गया है। इन हाईवे के निर्माण के बाद गांवों और शहरों की दूरी कम हो जाएगी। धीरे-धीरे प्रदेश के सभी गांव हाईवे से जुड़ते जाएंगे। इससे हाईवे के आस-पास के इलाके भी विकसित होंगे। लोगों को सफर करने में बिलकुल भी परेशानी नहीं होगी। सोनीपत (Sonipat) में हुई जन विकास रैली (Jan Vikas Rally) के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री ने हरियाणा वासियों को यह सौगात दी है।

रैली में सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar), डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) , केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह (Union Minister of State VK Singh) व हरियाणा के कई सांसद व विधायक मौजूद रहे।

सोनीपत के सेक्टर 15 स्थित हुड्डा ग्राउंड में पहुंचे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने अभिभाषण में बोलते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा लगातार विकास कर रहा। उम्मीद है कि मनोहर लाल सरकार हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है जब शहर के साथ-साथ गांव का विकास भी तेजी से होगा क्योंकि हरियाणा के वह देश के सभी गांव शहरों के साथ सड़क मार्ग से जुड़ चुके हैं।

उन्होंने अपने अभिभाषण में बोलते हुए कहा कि मैं तो किसानों से कहता हूं कि अपनी जमीन मत भेजो सड़क बनने दो और फिर अपनी जमीन को मजबूत करो और वहीं पर अपना उद्योग लगाकर उद्योगपति बनो। उन्होंने कहा कि अमेरिका के रोड अच्छे हैं इसलिए अमेरिका धनवान है और भारत भी उसी ओर अग्रसर है। जिन परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है उससे हरियाणा के विकास को और मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री जो कह रहे थे कि हम 6 घंटे में अमृतसर पहुंचेंगे। दिल्ली से वह अब हम समय घटा रहे हैं हमें दिल्ली से अमृतसर पहुंचने में 4 घंटे लगेंगे और कटरा पहुंचने में 6 घंटे। वही नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि हम हरियाणा के सभी ब्लैक स्पॉट को हटाने का काम करेंगे। हरियाणा सरकार हमें उसका प्रपोजल भेजें, उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी बस स्टैंड फाइव स्टार होटल जैसे बनाए जाएंगे।

हमें पेट्रोल-डीजल का विकल्प ढूंढना होगा

वहीं उन्होंने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों पर बोलते हुए कहा कि अब हमें पेट्रोल डीजल के विकल्प तो ढूंढना होगा। बायो हाइड्रोजन गैस और इलेक्ट्रिक व्हीकल इसका मुख्य साधन है। वहीं उन्होंने सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर हम उससे भी अच्छी मोटी कमाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें पेट्रोल और डीजल को बाय-बाय कहना होगा और अन्य विकल्पों पर ध्यान देना होगा जिससे देश में प्रदूषण में भी कमी आएगी।

उन्होंने कहा कि हम एयर टैक्सी चलाने वाले प्रोजेक्ट पर अपना ध्यान फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की जनता दो बातों में सबसे आगे है, एक तो वाहनों की संख्या बढ़ाने में और दूसरी जनसंख्या बढ़ाने में वह दिन रात काम करती रहती है। इस सोच को हमें बदलना होगा।

हरियाणा में हो रहा है तेजी से विकास

वहीं जन विकास रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज जिन पांच बड़े राज्य मार्गों की सौगात हरियाणा की जनता को मिली है। उससे हरियाणा और आसपास के इलाकों का तेजी से विकास होगा उन्होंने कहा कि जिस इलाके में हम खड़े हैं।

उस इलाके को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला है क्योंकि सड़कों का नेटवर्क इतना मजबूत होगा उद्योग बढ़ेंगे और रोजगार बढ़ेंगे। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सड़कों से हरियाणा के विकास को नए आयाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भाइयों और मैन कहा जाता है और वह इस संधि पर खरा उतर रहे हैं क्योंकि जिस तरीके से वह देश में सड़कों का जाल बिछा रहे हैं इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।

5 राष्ट्रीय राज्यमार्ग का हुआ शिलान्यास

आपको बता दें कि आज केंद्रीय परिवहन मंत्री ने जिन पांच राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास किया। नितिन गडकरी ने जींद-गोहाना तक दो लेन नेशनल हाईवे एनएच-352 ए (50.505 किलोमीटर, लागत 132.55 करोड़ रुपये), भिवानी-मुंढाल-जींद तक दो लेन एनएच-709 ए (61.98 किलोमीटर, लागत 183 करोड़ रुपये), झज्जर-लोहारू तक दो लेन एनएच-334 बी (97.86 किलोमीटर, लागत 136.25 करोड़ रुपये), यूपी-हरियाणा बॉर्डर-रोहणा तथा चार लेन एनएच-334 बी (पीकेजी-1) (40.220 किलोमीटर, 1020 करोड़ रुपये) और एनएच-44 दिल्ली मुकरबा चौक से पानीपत तक जिसके अंतर्गत बहालगढ़ से पानीपत तक के 08 लेन मार्गी कार्य (46.500 किलोमीटर, लागत 1400 करोड़ रुपये) है।

Latest articles

सरकारी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया में हरियाणा सरकार ने किए बड़े बदलाव, जाने क्या..

जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर आती है।  इसी प्रकार से अभी सरकारी स्कूलों में...

Haryana: इस जिले की बेटी की UPSC  परीक्षा के पहले attempt में हुई थी हार,  दूसरे attempt में मारा चौंका

UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद जिले में...

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और कई बार...

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि उनका काम आसान हो सके। वह आसानी से कहीं...

सरकारी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया में हरियाणा सरकार ने किए बड़े बदलाव, जाने क्या..

जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए...

More like this

हरियाणा के स्कूलों में शुरू हुई नई पहल, अब घर वालों को फोन पर रिजल्ट देंगे स्कूल के अध्यापक

हरियाणा में 10वीं और 12वीं में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के रिजल्ट को सुधारने...

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को दी बड़ी सौगात, किया यह ऐलान

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. परिवहन...

Haryana को अब गर्मी से मिलेगी राहत,येलो अलर्ट किया जारी

हरियाणा में लगातार पड़ रही गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने की संभावना...