CWG कॉमनवेल्थ गेम्स का आठवां दिन हरियाणा के खिलाड़ियों के नाम रहा ।इस बार हरियाणा के 43 खिलाड़ियों ने अलग- अलग खेलो में हिस्सा लिया । इस दौरान हरियाणा के 7 खिलाड़ियों ने देश की झोली में 4 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल डाला। इसी के दाम पे भारत ने मेडल टैली में भी लंबी छलांग लगा दी है । भारत अब कुल 26 मेडल के साथ 7वें से 5वें स्थान पर पहुच गया है ।भारत के पास अभी 9 गोल्ड , 8सिल्वर ,और 9ब्रॉन्ज मेडल हो चुके है ।

CWG कॉमनवैल्थ गेम्स में छाए रहे हरियाणा के खिलाड़ी
भारत को कुश्ती में तीन गोल्ड मैडल मिल चुके है । भारत के दीपक पुनिया ने 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में पाकिस्तान के महोम्मद को 3-0 से हराया । वही बजरंग पुनिया ने पाकिस्तान के पहलवान को हराकर गोल्ड मैडल जीता है । पैरा पावर लिफ्टिंग में सुधीर का रिकॉर्ड तोड प्रर्दशन , गोल्ड मेडल जीत कर रचा इतिहास ।

साक्षी मलिक ने जीता राष्ट्रमंडल खेलो में पहला मेडल
रोहतक की रहने वाली पहलवान साक्षी मलिक ने महिला कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता । साक्षी मलिक ने 62 किलोग्रक फाइनल में कनाडा की एना गोडिनेज को हराया । साक्षी मलिक ने 2014 कॉमनवेल्थ में सिल्वर 2018 में ब्रॉन्ज और तीसरी बार अब गोल्ड मेडल जीता है ।

पैरा पावरलिफ्टिंग में सुधीर ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास
सुधीर सात साल से राष्ट्रीय खेलों का गोल्ड मेडल विजेता रहा है ।CWG मे 87.30 किलो वजन वाले सुधीर ने पहले प्रयास में 208 किलो वजन उठाया । वही दूसरे प्रयास में उन्होंने 212 किलो वजन उठाया । 212 वजन की लिफ्ट के साथ सुधीर ने नया गैम्स रिकॉर्ड भी कायम किया ।

अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल से खोला भारत का खाता
भारतीय पहलवान अंशु मलिक ने राष्ट्रमंडल खेलों की 55 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में देश को कुश्ती में पहला पदक दिल्या था । अंशु मलिक को फाइनल में नाइजीरिया की आउडनयो से 3-7 से हर का सामना करना पड़ा था । इससे पहले अंशु ने हर मुकाबले में अपना दबदबा कायम रखा था । उन्होंने क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की इरेन सिमोनिडिश और सेमीफाइनल में श्रीलंका की नेथमी परतकनीकी श्रेष्ठता (10-0) से जीत हासिल की थी. उन्हें फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, जिस वजह से वह देश के लिए सिल्वर मेडल ही हासिल कर पाई।
