हरियाणा से हिल स्टेशन की सैर करनी है तो अब कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। हरियाणा रोडवेज ने करनाल से सुपरफास्ट हिल्स क्वीन की शुरूआत की है, जोकि लोगों को पहाडों की सैर करवाएगी। करनाल डिपो ने चंडीगढ़ होते हुए शिमला के लिए अपनी सुपर फास्ट बस की शुरूआत की है। इस सेवा के तहत करनाल डिपो ने कई शहरों को भी जोड़ा है।

यानि कि करनाल से हिमाचल प्रदेश के शिमला जाने वाली बस को इन शहरों से होकर ही चलाया जाएगा। जिसका उददेश्य अधिक से अधिक लोगों को शिमला की सैर करवाना है। करनाल डिपो ने रविवार से इस बस सेवा को शुरू किया है। जिसके तहत सुपर फास्ट हिल्स क्वीन करनाल से सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर शिमला के लिए रवाना होगी। इस बस सेवा का हजारों लोगों को फायदा मिलेगा और वह इस खूबसूरत हिल स्टेशन की सैर कर पाएंगे।

इन रूटों से होकर जाएगी शिमला
करनाल डिपो के अनुसार सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर चलने वाली हरियाणा रोडवेज की यह बस पीपली, शाहबाद, अंबाला, चंडीगढ़,जीरकपुर, कालका, धर्मपुर, सोलन और
तारादेवी होते हुए शिमला का सफर तय करेगी। इस बस सेवा से अधिक से अधिक लोग शिमला जा सकेंगे और उनका सफर ना केवल आरामदायक होगा, बल्कि सस्ता भी होगा । बता दें कि हरियाणा रोडवेज ने प्रदेश के सभी डिपो को नई व आधुनिक बसें देनी की शुरूआत कर दी है।

इन बसों की लंबाई पहले से अधिक कर दी गई है और उनमें मोबाईल चार्जर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। गुरूग्राम में इन बसों को तेजी से निर्माण हो रहा है। अब इन बसों को सप्लाई करना शुरू कर दिया गया है ताकि लोगों को जल्द से जल्द बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।

करनाल से शुरू की गई है बस
इसके तहत ही करनाल डिपो से शिमला के लिए इस बस सेवा की शुरूआत की गई है। लोगों द्वारा काफी समय से यह मांग की जा रही थी कि हरियाणा से हिल स्टेशन के लिए बस चलाई जानी चाहिए। बता दें कि शिमला से वापिसी के लिए यह बस सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर चलेगी, जोकि चंडीगढ़ होते हुए करनाल के रास्ते दिल्ली जाएगी।

यानि कि शिमला से यह बस सेवा दिल्ली तक बढ़ा दी गई है, ताकि शिमला से दिल्ली जाने वाले लोगों को भी आसान परिवहन की सेवा दी जा सके। इसे देखते हुए ही हरियाणा रोडवेज ने करनाल से चंडीगढ़ और शिमला तथा वापिसी में चंडीगढ़ से करनाल सवारियों को उतारते हुए दिल्ली तक लोगों को पहुंचाएगी। इससे लोगों को काफी आसानी रहेगी और वह हरियाणा रोडवेज के जरिए दिल्ली तक पहुंच सकेंगे।