क्रिकेट मैच की दीवानी पूरी दुनिया है। क्रिकेट मैच की पॉपुलैरिटी की वजह सिर्फ मैच नहीं होती। उसके इर्द गिर्द घूम रहे विवाद होते है जोकि जनता के लिए मनोरंजन का सहारा होते है। अभी टी 20 की लहर चल रही है और भारत का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है उम्मीद है की भारत सेमी फाइनल में अपनी जगह बना लेगी। लेकिन भारत की सफलता से कोई जल रहा है नही बहुत ज्यादा जल रहा है खुले में अपने जलन का ऐलान भी कर रहा है।
हार से बौखला गया है पाकिस्तान
हम बात कर रहे है हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की एक अभिनेत्री की। जिन्होंने खुले आम ऐसी बात कही की नेटिजन्स की ट्रॉल की शिकार बन गई। आपको बता दे पाकिस्तान की हार के बाद पूरा पाकिस्तान बौखला गया है।

ऐसे में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी ने ट्वीट कर कहा की अगर जिम्बाब्वे भारत को हारती है तो में उनकी टीम के एक शख्स से शादी कर लूंगी। मतलब इन्होंने एक बार भी nhi सोचा की जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से क्या ही उम्मीद लगा कर बैठ गई।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस का घटिया ट्वीट
पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शिनवारी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुआ कहा कि अगर जिम्बाब्वे ‘चमत्कारिक ढंग’ से भारत को हरा देता है, तो वह जिम्बाब्वे के एक व्यक्ति से शादी कर लेंगी। रविवार यानी 6 नवंबर को टी 20 वर्ल्ड कप के तहत दोनों टीमें का एक दूसरे से मुकाबला होगा।
भारत की तरक्की से लगी आग

बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान भी सेहर लगातार ट्वीट कर रही थीं और कामना कर रही थीं कि भारत मैच हार जाए। लेकिन उनका ये नया ट्वीट इंटरनेट पर हंगामा मचा रहा है। यहां तक की भारत के खिलाफ किए गए इस ट्वीट की वजह से अभिनेत्री नेटिजन्स के हत्थे चढ़ गई हैं।
लोगो ने जमके लताड़ा
पत्रकार श्याम मीरा सिंह लिखते हैं कि मैं जिंबॉब्वे से हूं। पत्रकार संजय किशोर ने पूछा कि छोटी बच्ची हो क्या? मोहम्मद वाहिद नाम के एक यूजर ने लिखा कि बांग्लादेश वालों को ये ऑफर मिला होता तो रिजल्ट कुछ और होता।

अश्विनी यादव नाम के एक यूज़र चुटकी लेते हुए लिखते हैं – लगता है दीदी, तुमको शादी करने का मन ही नहीं है इसलिए इस तरह का ट्वीट कर रही हो। कौशिक नाम के एक यूजर ने लिखा – मैं इस मैच का अंपायर रहूंगा, मेरे साथ भी डील कर सकती हो। राजेंद्र शुक्ला नाम के एक यूजर ने पूछा कि भारतीयों के लिए भी कोई ऑफर है?