अभी हाल ही में पूरे हरियाणा प्रदेश में चुनाव खत्म हुए हैं, इन चुनावों के खत्म होने से सीएम मनोहर लाल खट्टर की
चिंताएं बढ़ गई हैं। क्योंकि इस बार बीजेपी पार्टी ने हर बार की तरह हरियाणा में कुछ ज्यादा खास नहीं रही।
अब इसी को लेकर सीएम खट्टर चिंता मे है, क्योंकि आने वाले 2024 में लोक सभा और हरियाणा विधानसभा के चुनाव हैं। अगर प्रदेश में बीजेपी इसी तरह अपनी सीट खोती रही हो आने वाले समय में बीजेपी हरियाणा से बिल्कुल गायब हो जाएगी।

अभी हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की मुलाकात हुई है। इस मुलाकात में पीएम ने सीएम से पूछा हैं कि,” क्या वह खुश हैं?”। पीएम के इस सवाल के बाद से सीएम की टेंशन बढ़ गई हैं। क्योंकि वह इसके पीछे का कारण जिला परिषद चुनाव के खराब परिणाम को मान रहे हैं।
खट्टर ने इस मुलाकात में मोदी से कहा कि, वह हमेशा पीएम के आभारी रहेंगे कि,उन्हें इतना जबरदस्त अवसर दिया गया। क्योंकि खट्टर को लगता है,मोदी ने उन्हें गूढ़ तरीके से संकेत दिया कि यह जल्द ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का समय हो सकता।

वहीं कुछ मीडिया रिर्पोट की मानें तो RSS के पूर्व प्रचारक और हरियाणा के CM मनोहर लाल ने पिछले महीने ही संघ के कई पदाधिकारियों को घर चाय पर बुलाया था। हालाकि सीएम ने इसे नकारते हुए कहा कि उनका ऐसा कोई लक्ष्य नहीं।
हालांकि CM ने इसे नकारते हुए कहा कि उनका ऐसा कोई लक्ष्य नहीं। यह भी हो सकता है कि उन्हें CM की कुर्सी छोड़नी पड़ जाए। हालांकि अभी तक CM ने इस पर कुछ नहीं कहा।