शादी एक ऐसा समारोह होता जिसमे केवल घर, रिश्तेदार ही खुश नहीं होते बल्कि आस पड़ोस के भी खुश होते हैं। लेकिन क्या हो जब ये खुशी का माहौल मातम में बदल जाए।

दरअसल अभी हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर शादी वाले घर में खुशियों के बीच मातम सा छा गया। ये मामला हैं हरियाणा के अंबाला जिले का जहां पर
दूल्हा घोड़ी चढ़ने से पहले ही फरार हो गया। जिसके बाद से उनके घर में हड़कंप सा मच गया।
जानकारी के लिए बता दें कि इस युवक की बारात नारायणगढ़ के गांव कक्कड़ माजरा में जानी थी। उसके पिता अजमेर राम ने बात चीत करनें पर बताया कि,” 15 जनवरी को उसके बेटे सोहन लाल की बारात जानी थी। शादी में समलित होने के लिए सभी रिश्तेदार भी आ चुके थे, लेकिन सोहन लाल सुबह 3-4 बजे अचानक घर से गायब हो गया। उसके हाथ में मेहंदी भी लगी हुई थी।”

परिवार वालो ने जब तलाश की तो उन्हें सोहन लाल की बाइक बराड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मिली है। जिसके बाद उन्होंने बराड़ा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो उन्हें पता चला कि युवक पंजाब चला गया था, जोकि रविवार की रात को वापस लौट आया है।
इस मामले की जांच कर रहे HC सुशील कुमार ने बताया कि,” युवक पहले भी घर से कई बार भाग चुका है, लेकिन बाद में वापस लौट आता था।”