हरियाणा (Haryana) की फेमस रागिनी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बार फिर से अपने कायल डांस की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। वैसे तो ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सपना चौधरी का कोई डांस वीडियो वायरल (Viral Dance Video) हुआ हो। लेकिन जो इस वीडियो में है वो फैंस के लिए बहुत नया है। फैंस उनके इस डांसिंग अंदाज से और भी ज्यादा उनके दीवाने होते नजर आ रहे है। सपना चौधरी अपनी इस वायरल डांस वीडियो में बारिश में आग लगा रही है और उनके चाहने वाले बस इसी अदा पर फिदा हो गए।
प्रेगनेंसी में डांस से बनाई दूरी

सपना चौधरी की प्रेगनेंसी की खबर सामने आई थी और वो सच्ची खबर थी। फैंस उनके लिए बहुत खुश थे लेकिन कई फैंस उनको बहुत ज्यादा मिस भी कर रहे भी। आपको बता दे जब सपना चौधरी प्रेगनेंट हुई तब उन्होंने डांस से दूरी बना ली क्योंकि प्रेगनेंसी की हालत में उनके लिए डांस करना संभव नहीं था और नही डांस करना उनके सेहत के लिए सही था और ना ही पेट में पल रहे बच्चे के सही था। इसलिए सपना चौधरी ने प्रेगनेंसी के टाइम पर डांस से दूरी बनाई और अपने सेहत पर पूरा ध्यान दिया।
बारिश में डांस कर लगाई आग!
सपना चौधरी के प्रेगनेंसी के बाद उनका बच्चा पैदा हो जाने के बाद उन्होंने बस कुछ ही समय का रेस्ट लिया उसके बाद एक बार फिर से फ्लोर पर अपने डांस से आग लगाने लगी। अब वो पूरी तरह से अपने डांस परफॉर्मेंस से एक्टिव हो गई है और इस वक्त उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें वो बारिश में भी डांस करती नजर आ रही है और कट्टे भी चल रहे है। आपको बता दे ये कार्यकम रोहतास गांव में पूर्व विधायक के यहां चल रहा था। जहां कार्यक्रम के बीच ही बारिश होनी शुरू हो गई और सपना चौधरी ने अपने डांस से बारिश में आग लगा दी।