नया साल शुरू हो चुका है, लेकिन ये महंगाई हैं कि आम जनता का पीछा ही नहीं छोड़ रहीं हैं। महामारी के बाद से ही इस महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है। पहले ही महंगाई इतनी ज्यादा है कि अब एक बार फिर से Petrol और Diesel के बढ़ते दामों ने आम आदमी की जेब का खर्च और बढ़ा दिया है।

दसरसल हरियाणा में तेल कंपनियों ने 1 फरवरी को फिर से Petrol और Diesel की नई कीमतें जारी की है। इन जारी की हुई नई कीमतों के बाद से हरियाणा में Petrol और Diesel की कीमतों में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद से Petrol की कीमत 97.53 रुपए प्रति लीटर और Diesel की कीमत 90.37 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।
यहां जानें अन्य जगहों के नए Rate
साईबर सिटी गुरुग्राम मे एक लीटर Petrol 97.18 रुपए और एक लीटर Diesel 90.05 रुपए का हैं।
औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में एक लीटर Petrol 97.49 रुपए और एक लीटर Diesel 90.35 रुपए का हैं।
सिरसा में एक लीटर Petrol 98.73 रुपए और एक लीटर Diesel 91.54 रुपए का हैं।
वहीं राजधानी चंडीगढ़ में 20 मई 2022 से Petrol और Diesel के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। यहां पर एक लीटर Petrol का दाम 96.20 रुपए है और एक लीटर Diesel का दाम 84.26 रुपए है।
जानकारी के लिए बता दें कि आप घर बैठे भी एक SMS के जरिए Petrol और Diesel के नए दाम जान सकतें हैं।
Indian Oil की Website के मुताबिक आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 92249-92249 नंबर पर भेजना होगा। जिसके बाद आपके पास नए दामों की लिस्ट आ जाएगी।
इसी के साथ बता दें कि हर शहर का कोड अलग है, ये कोड आपको IOCL की Offical Website पर मिल जाएंगे।