सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर किस की किस्मत कब चमक जाएगी कोई भरोसा नहीं होता। हमने देखा होगा कि कई बार कुछ लोगों की वीडियो रातों-रात काफी वायरल हो जाती है। जिसे देखकर हम एकदम चकित रह जाते हैं। ऐसी ही एक वीडियो हरियाणा के जिले गुरुग्राम से वायरल हुई है जिसे देखने के बाद हर कोई अचंभित रह गया।
जिस जगह की हम बात कर रहे हैं वह गुरुग्राम की सिलिकॉन वैली की है। यहां से एक चौका देने वाली वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में कुछ खास लोग हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।खास बात बता दें कि लोग हनुमान चालीसा का पाठ एक कैफे के बाहर बैठकर कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार न्यूज़ एजेंसी एनआईए ने एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसके अनुसार एक कैफे के बाहर बैठकर कुछ युवा लयबद्ध होकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह लोग प्रत्येक मंगलवार को इसी कैफे के बाहर बैठकर पाठ करते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार जब यह युवा कैफे के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो इनके आसपास लोग इकट्ठे हो जाते हैं और इनके साथ मिलकर पाठ करना शुरू कर देते हैं और वहां का पूरा माहौल भक्ति भाव वाला हो जाता है।

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इसे शांति प्रदान करने वाला बताया है तो कुछ ने बजरंगबली की महिमा का बखान किया है। लोगों का कहना है कि ऐसे वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर किए जाने चाहिए जिससे लोगों में सकारात्मक प्रेरणा का संचार हो।