हरियाणा की महिलाएं आज के समय में हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं। हर जगह पर वह प्रांत का नाम रोशन कर रही हैं। साल 2022 में नॉर्थ इंडिया की मिसेज हरियाणा का खिताब जीतकर पानीपत की एक महिला ने नाम रोशन किया था। जिसका नाम गीत माही राणा है।
उन्होंने ना सिर्फ पानीपत का बल्कि पूरे हरियाणा प्रांत का नाम रोशन करके दिखाया है। पानीपत की बेटी गीत माही राणा को मोहाली खरहड़ रयात बहरा यूनिवर्सिटी में आयोजित सम्मान समारोह में आईकॉनिक वूमेन प्राइड अवार्ड से भी नवाजा गया है।

बता दे, कार्यक्रम का आयोजन एमजी इन्नोवेटर्स एंड 2rr प्रोडक्शन की तरफ से किया गया था। इसमें हरियाणा में इकलौती गीत माही राणा को इस अवार्ड से नवाजा गया।

हरियाणा की बेटी ने बताया कि सम्मान समारोह में भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सैकड़ों प्रतिभाशाली लोग आए हुए थे। जिसमें से 40 लोगों को यह अवार्ड दिया गया और उन 40 लोगों में पानीपत की बेटी गीत माही राणा का नाम भी शामिल था। यह पूरे हरियाणा के लिए बहुत ही गर्व की बात है।

गीत माही राणा को कार्यक्रम में मोगा से बीजेपी जिला अध्यक्ष संजीव वशिष्ट, बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर अशोक मस्ती, बॉलीवुड सिंगर ज्योति तांगड़ी, पंजाबी सिंगर इंदरजीत निक्कू, पंजाबी सिंगर अमर नूरी ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उन लोगों का आमंत्रित किया गया जिन्होंने खेल, फिल्म, ब्यूटी, कॉन्टेस्ट इत्यादि में जगत में नाम कमाया है।

गीत ने यह भी बताया कि यह अवार्ड उनके लिए बहुत बड़ी बात है। अवार्ड मिलने के बाद उनके पास कई पंजाबी सॉन्ग के लिए ऑफर्स भी आ रहे हैं। उनका सपना तो पंजाबी इंडस्ट्री में काम करने का है ही, लेकिन वह हरियाणवी इंडस्ट्री में भी काम करना चाहती हैं।

अगर उन्हें अच्छे लेवल के सॉन्ग के लिए ऑफर मिलता है तो वह जरूर काम करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उनका सपना पंजाबी इंडस्ट्री में नाम कमाने का है और अगर बॉलीवुड में अच्छे किरदार में ऑफर मिला तो वह वहां जरूर काम करेंगी।

आपको बता दें, गीत माही राणा पानीपत के तहसील कैंप में जन्मी थी। और आप शादी के बाद वह अपने पति के साथ पानीपत टीडीआई सिटी में रहती हैं। उनका एक 5 साल का बेटा भी है।

माही राणा ने इस कामयाबी कामयाबी के पीछे परिवार के सपोर्ट को बताया। उन्होंने कहा कि शादी होने के बाद बहुत सारी जिम्मेदारियां आ जाते हैं। लेकिन परिवार के सपोर्ट के चलते आज वह इस मुकाम पर पहुंच चुकी है।