केएमपी से कटरा तक बन रहा है एक्सप्रेसवे हरियाणा के लिए लाभदायक साबित होगाl वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों का सफर अब बेहद आसान साबित हो सकता हैl और अगर आप भी वैष्णो देवी के दर्शन करने जाते हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकती हैl

देखा जाए तो करीब 7 घंटे में रोहतक से कटरा पहुंचा जा सकता हैl इस रोड से राज्य के 6 जिले जुड़ेंगे 9 प्रवेश और निकास द्वार भी होंगेl हरियाणा और पंजाब के लगभग 400 किलोमीटर में राष्ट्रीय और अति महत्वपूर्ण राज्य राजमार्गों पर 21 टोल प्लाजा प्रस्तावित हैl

केएमपी से कटरा तक 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे होगा बहादुरगढ़ सोनीपत सीमा पर स्थित निलोठी गांव के पास केएमपी से शुरू होकर कटरा जाएगा सोनीपत ,रोहतक, गोहाना, जींद, करनाल होते हुए कैथल और खनोरी सीमा से पंजाब में प्रवेश करेगी जिले में 28 किलोमीटर में एक्सप्रेस वे गुजरेगाl

वही देश के उत्तरी भाग से खाद्यान्न ,फल, सब्जियां और सूखे मेवे सहित आवश्यक वस्तुओं का परिवहन आसान हो सकेगाl वह भी कम समय और कम लागत में संभव हो पाएगाl औद्योगिक इकाइयों को भी विशेष लाभ मिलेगा क्योंकि यह एक नियंत्रित पहुंच वाला राजमार्ग हैl

वही इस हाईवे की एक खास बात है हाईवे पर होने वाली हर गतिविधि को कंट्रोल रूम में प्रदर्शित किया जाएगा ताकि दुर्घटना या जरूरत पड़ने पर मौके पर ही पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंl