सरकार लगातार भारत में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए प्रयास कर रही है। दिल्ली परिवहन विभाग ने इस दिशा में आगे बढ़ते हुए वैध पीयूसी प्रमाण पत्र के बिना वाहनों के खिलाफ पेट्रोल पंपों पर एक अभियान शुरू किया है।
इस अभियान के तहत अगर आपके पास वैध पीयूसी प्रमाणपत्र नहीं है, तो आपका ई-चालान जारी किया जाएगा।

प्रदूषण पर लगाम लगाएगा नया अभियान
जानकारी के लिए बता दें, वाहनों के धुएं से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग ने बिना वैध पीयूसी सर्टिफिकेट के चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की है, और पेट्रोल पंप ऐसे वाहनों पर नजर रखने का सबसे आसान तरीका है।

परिवहन विभाग के डीसी अनुज भारती ने बताया कि इस अभियान को यह सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया है कि सभी वाहन प्रदूषण उत्सर्जन मानक का पालन कर रहे हैं। यदि पीयूसी प्रमाणपत्र अमान्य या समाप्त पाया जाता है तो ऐसे में हम वहां मालिक को ई-चालान भेजेंगे।
दिल्ली के 100 ट्रैफिक जंक्शनों पर तैनात होंगे लोग

इस अभियान के दौरान राजधानी दिल्ली के 100 ट्रैफिक जंक्शनों पर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे और दोपहर 2 से 8 बजे की दो शिफ्टों में 2,500 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को तैनात किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपीलों की जानकारी देने वाले पर्चे भी बांटेंगे। वहीं हाल ही में, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया था कि यदि लोग ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ियां बंद करने के नियमों का पालन करना शुरू कर दें तो भी प्रदूषण 13-20 प्रतिशत तक कम हो सकता है।

दिल्ली परिवहन विभाग के अनुसार, राजधानी में अभी तक करीब 18 लाख वाहनों के पास पीयूसी प्रमाणपत्र नहीं हैं। 13 लाख वाहन मालिकों को पीयूसी प्रमाणपत्र बनवाने के लिए विभाग की ओर से नोटिस भी भेजे हैं।

परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि वाहन मालिकों के मोबाइल नंबर पर भेजा गया संदेश केवल उन्हें जागरूक करने के लिए है। जिन्होंने पीयूसी नहीं बनवाएं है वे जल्दी ही इसे बनवा लें। जिन्होंने बनवा लिया है वे मैसेज को नजरअंदाज करें।