हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना हलके के गांव बिठमड़ा से एनएच 52 (नरवाना-उकलाना रोड) तक 4 किलोमीटर लंबाई का 18 फुट चौड़ा नया रोड बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस रोड के निर्माण कार्य पर 3 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत आएगी। सरकार द्वारा सडक़ निर्माण कार्य को प्रशासनिक मंजूरी दे दी गई है।

राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि गांव बिठमड़ा सहित आस-पास के ग्रामीणों का गांव बिठमड़ा से एनएच 52 तक कच्चा रास्तें को नई सडक़ बनाने की लंबे समय से मांग चली आ रही थी।

कच्चा रास्ता होने के कारण गांव बिठमड़ा के किसानों को खेतों से अपनी फसल अनाज मंडी तक ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जल्द ही नई सडक़ बनाने के लिए टेंडर प्रक्त्रिया शुरू की जाएगी।

नई सडक़ बनने से गांव बिठमड़ा सहित आसपास के कई गांवों के लोगों को फायदा होगा तथा किसान अपने खेत-खलिहान से फसल को अनाज मंडी तक सुगमता के साथ ले जा सकेंगे। क्षेत्रवासियों को भी अब गांव बिठमड़ा से नरवाना आने-जाने में आसानी रहेगी।

उन्होंने बताया कि 5-6 करम या इससे ज्यादा चौड़ाई के कच्चे रास्ते जो एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ते हैं, उनको भी पक्का करवाया जाएगा।