Hindi Jokes :- आजकल के इस व्यस्तता भरे जीवन में हर आदमी अपने काम काज में इस कदर डूबे हुए है की लोग हँसना मुस्कुराना तो जैसे भूल ही गये है पर हम हम ज्यादा तनाव में अपना दिन गुजारते है तो इससे हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ता है और वही हँसी इंसान को प्रकृति का अनमोल वरदान है। हँसने से शरीर को बहुत से फायदे मिलते हैं। एक हँसी रिश्ते बना सकती है, काम करने की क्षमता में सुधार ला सकती है, बीमारियों से बचा सकती है। कहा जाता है कि हँसी सबसे बड़ी दवा है और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है और आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आएँ है जिन्हें पढने के बाद आप भी हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है
एक सर्वे के मुताबिक अरेंज मैरेज वाली
पत्नियों की रोटी ज्यादा फूलती हैं…
जबकि लव मैरेज वाली पत्नियों का मुंह।

हवलदार: सर, हमने शराब
से भरा ट्रक पकड़ा है।
इंस्पेक्टर: शाबाश, बहुत अच्छे।
हवलदार:अब आगे क्या करना है?
इंस्पेक्टर: अब एक ट्रक सोडा और एक ट्रक नमकीन भी पकड़ लो।
पप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो…
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
पप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी।
मज़ेदार चुटकुले (Hindi Jokes)
रामायण देखते हुए
बेटा – पापा, राजा दशरथ की 3 रानियां थीं, लेकिन मेरी तो एक ही मम्मी है ?
पापा – हाँ बेटा,काश मेरी भी 3 पत्नियां होतीं
अंदर से मम्मी की आवाज आयी
” अभी 12 बजे इसे महाभारत दिखाउंगी जिसमें द्रोपदी के 5 पति थे”
एकदम सन्नाटा छा गया

टीचर – एक औरत 1घंटे मे 50 रोटी बनाती है,
तो 3 औरतें 1 घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी…
बच्चा – एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर
सिर्फ चुगली करेंगी…!
टीचर बेहोश…
वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द…?
पत्नी – मेरा चश्मा कहां है संगीता…?
वकील – तो इसमें मारने वाली क्या बात थी…?
पत्नी – मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश…
यमराज (औरत से) – चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं।
औरत – बस दो मिनट दे दो।
यमराज – दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी…?
औरत – फेसबुक पर स्टेटस डालना है, ‘Traveling to yamlok’!
यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश…!!!

एक सज्जन बता रहे थे कि
वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं…!
पता करने पर पता चला कि
गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है…!!!
काका – कमर में बहुत दर्द है…
जरा गुप्ता जी के घर से आयोडेक्स ले आओ…
काकी – अरे वो नहीं देंगे…बहुत कंजूस हैं..!
काका – हां हैं तो खानदानी कंजूस…पता नहीं इतने पैसे लेकर कहां जाएंगे…
मर जाएंगे यूं ही… ऐसा करो अलमारी से तुम अपनी ही निकाल लो,
दर्द कुछ ज्यादा ही है…!!!
डॉक्टर – और बताओ अब कैसे हो…?
शराब पीना बंद किया या नहीं…
मरीज – जी डॉक्टर साहब…बिल्कुल छोड़ दिया है,
बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं..!!!
डॉक्टर – ‘बहुत बढ़िया’… और ये तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं…?
मरीज – जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है…!!!
एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है
कि कभी-कभी चुप भी रहा करो…
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बेहद हसीन लगता है…!!!