कुछ लड़कियों को बुलेट चलाना काफी महंगा पड़ गया। चलिए पूरा मामला आपको बता देते है। कुछ दिन पहले ही यूपी के गाजियाबाद से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 2 लड़कियां बाइक से स्टंट करती नजर आ रही थीं। एक फीमेल बाइक राइडर ने अपनी दोस्त को कंधे पर बैठाया और गाजियाबाद में बीच सड़क भीड़भाड़ वाले इलाके में बुलेट बाइक चलाती नजर आई।

इस खतरनाक स्टंट का जब वीडियो वायरल हुआ, तो लोगों ने अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ लोगों ने उन्हें महिला सशक्तिकरण की मिसाल बताया, तो कुछ ने कहा सिर्फ पुरुष ही सारे मजे क्यों उठाएं? लेकिन इस वीडियो ग़ाज़ियाबाद पुलिस का रिएक्शन बेहद चौकानें वाला था।
जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो गाजियाबाद के गोविंदपुरम क्षेत्र का बताया जा रहा है।12 सेकंड के इस वीडियो में दोनों युवतियां ने लाल रंग की टीशर्ट पहनी हुई है और पीले रंग की टोपी लगाकर बुलेट पर नजर आई।

मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने बुलट की नंबर प्लेट का संज्ञान लेते हुए अलग-अलग तीन ई-चालान करते हुए 11,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया।एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने कहा कि नियमों का उल्लंघन किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बुलट का नंबर UP14EL7054 है और ये एक महिला के नाम पर रजिस्टर है।इस पर पहला चालान बिना हेलमेट के लिए एक हजार का जुर्माना। दूसरा बिना सरकार की परमिशन के रेसिंग और ट्रायल ऑफ स्पीड के तहत पांच हजार रुपये का चालान और तीसरा सेक्शन तीन व चार के तहत पांच हजार का चालान।
इस वीडियों में लड़कियां बेखैफ होकर स्टंट कर रही हैं। सड़क पर काफी ट्रैफिक है और वहीं खतरनाक स्टंट किए जा रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ गाजिबायाद पुलिस हरकत में आ गई।