Categories: कुछ भी

ऐसा दिखता है TATA Nano का इलेक्ट्रिक वर्जन, मिलेंगी यह सारी सुविधाएं

इस समय देश में इलेक्ट्रिक कार की धूम मची हुई है। सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों को धीरे-धीरे सड़को से हटाने के प्रयास में लग गई है। इसके लिए वह इलेक्ट्रिक कार का प्रयोग कर रहे हैं। हाल ही में टाटा संस के चेयरमैन और उद्योगपति रतन टाटा ने अपनी ड्रीम कार टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन की सवारी की। इस कार को पुणे बेस्ड इलेक्ट्रा ईवी ने डेवलप किया है। नैनो रतन टाटा की ड्रीम कार थी, गुजरात के साणंद में इसका प्रोडक्शन होता था। लेकिन लोगों की बेहतर प्रतिक्रिया ना मिलने के चलते टाटा मोटर्स ने नैनो कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया। ज्यादातर लोगों को इसका डिजाइन पसंद नहीं आया।

इस बार नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन को उम्मीद के साथ देखा जा रहा है। जिसके चलते इलेक्ट्रा ईवी (Electra EV) ने नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन को डेवलप किया है और इसी कार में उद्योगपति रतन टाटा ने सवारी की और उन्हें ये इलेक्ट्रिक कार काफी पसंद आई।

Electra EV ने टाटा की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना वाली कार टाटा नैनो को इलेक्ट्रिक गाड़ी में तब्दील करके खुद रतन टाटा के घर डिलीवर किया है। रतन टाटा जो खुद में एक बड़ी हस्ती है उन्होंने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रा ईवी में डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट किया था।

यह कंपनी अब अलग अलग गाड़ियों में उनके पुराने इंटरनल कॉम्बस्शन इंजन को हटाकर पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने में मदद करती है। रतन टाटा को डिलीवर किए गए नैनो गाड़ी में 72 वोल्ट का बैटरी पैक लगा हुआ है। हालांकि कंपनी 48 वोल्ट से लेकर 750 वोल्ट तक के बैटरी रेंज ऑप्शन अब मुहैया करा रही है।

बैटरी पैक के जरिए नैनो गाड़ी के भीतर एयर कंडीशन भी काम कर रहा है और लगभग 213 किलोमीटर तक कार ड्राइविंग रेंज मुहैया कराया गया है।

पुणे स्थित यह कंपनी टाटा के साथ-साथ कई अन्य कंपनियों को भी इलेक्ट्रिक वाहन मोबिलिटी में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। वही पुरानी गाड़ियों में रिट्रोफिटिंग का भी काम के साथ-साथ आफ्टर सेल्स सर्विस भी यह कंपनी मुहैया करा रही है।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

2 weeks ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

2 weeks ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

4 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

5 months ago