बदलने वाली है हरियाणा के इस जिले के गांवों की शक्ल, उपमुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ‘नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया’ (एनएचएआई) के हिसार जिला के चौधरीवास, मुकलान, सरसौद-बिचपड़ी व सच्चाखेड़ा गांव में एलिवेटिड रोड़ का निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, जुलाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को एनएचएआई के पुराने रोड़ से आपस में जोड़ने के भी निर्देश दिए ताकि उस क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और लोगों को सुविधा हो।

डिप्टी सीएम, जिनके पास लोक निर्माण विभाग का प्रभार भी है। आज यहां एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर जुलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमरजीत ढांडा भी उपस्थित थे।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जुलाना क्षेत्र के गांव किला-जफरगढ़ में एचएचएआई के रोड़ पर स्कूल के सामने अंडरपास बनाया जाए ताकि स्कूली विद्यार्थियों के वहां से गुजरते समय दुर्घटना का अंदेशा न हो।

उन्होंने एचएचएआई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को किला-जफरगढ़, किनाना, अनुपगढ़ आदि गांवों में भी अंडरपास बनाने के लिए विधायक के साथ मौके का निरीक्षण कर इस बारे में सकारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने जुलाना शहर में बने नए बाईपास की मरम्मत करने के लिए भी शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने को कहा ताकि लोगों को असुविधा न हो।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सिवानी-हिसार-नरवाना एनएचएआई के ऊपर पड़ने वाले गांव चौधरीवास, मुकलान, सरसौद-बिचपड़ी व सच्चाखेड़ा में रोड़ के दोनों तरफ काफी आबादी बसी हुई है, ग्रामीणों को रोड़-क्रोस करके आपस में आना-जाना पड़ता है जिसके कारण वाहनों की तेज गति के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने उक्त सभी गांवों में एलिवेटिड रोड़ बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने उक्त गांवों से गुजरने वाली सड़कें के अलावा भिवानी-जींद रोड़, पेहवा-कुरूक्षेत्र, मुहाना-न्याणा रोड़ आदि के बारे में भी अधिकारियों से जवाब-तलबी की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago