Categories: कुछ भी

ओलंपिक में शामिल हुए इन खेलों के आधार पर तैयार होंगे हरियाणा के खिलाड़ी

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य के खेल प्रशिक्षकों से आह्वान किया कि वे ओलंपिक (Olympic) में शामिल किए गए नए खेलों के अनुसार प्रदेश (Haryana) के खिलाड़ियों को तैयार करें ताकि हमारे अधिक से अधिक खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं (International competitions) में देश के लिए मेडल लेकर आएं। चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Bansilal University) में आयोजित चार दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता (Kushti Pratiyogita) के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भिवानी की हवाई पट्टी मेंं फ्लाइंग का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से मुलाकात भी की और उनके प्रशिक्षण की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

दुष्यंत चौटाला ने चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बॉक्सिंग (Boxing) व कबड्डी (Kabbadi) के खेल में भिवानी के खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में अपना डंका बजाया है। वर्तमान में ओलंपिक खेलों में शामिल किए गए नए खेलों पर भी जोर देने की जरूरत है।

उन्होंने प्रशिक्षकों को सुझाव दिया कि वे कुश्ती के पहलवानों को बॉक्सिंग (Boxing) का प्रशिक्षण देकर उनको मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ी के तौर पर तैयार करें, इसके लिए हरियाणा सरकार चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की हर संभव आर्थिक मदद करेगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भिवानी जिला के गांव अलखपुरा में तैयारी करने वाली लड़कियां भी फुटबाल की राष्ट्रीय टीम (National football team) में शामिल होकर अपनी पहचान बना रही हैं जो कि गर्व की बात है।

उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से कहा कि परंपरागत खेलों के साथ नए खेलों के लिए भी एक प्रोजेक्ट तैयार करके सरकार के पास भेजें, जिसकी स्वीकृति प्रदान करवाई जाएगी।

समारोह के बाद दुष्यंत चौटाला भिवानी (Bhiwani) की हवाई पट्टी पर पहुंचे और प्रशिक्षणार्थियों से परिचय किया। उनसे प्रशिक्षण सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

उल्लेखनीय है कि इस हवाई पट्टी पर विगत पांच-छः महीने से फ्लाइट सिमुलेशन ट्रेनिंग सेंटर (Flight Simulation Training Center) संचालित है जहां पर अपने देश के अलावा दूसरे देशों से भी युवा हवाई उड़ान भरने का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के साथ परिचय के दौरान कहा कि यहां पर हैंगर, ट्रेनिंग हॉस्टल और अन्य जरूरी संसाधन मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने इसके लिए मौके पर मौजूद फ्लाइंग स्कूल (Flying School) के अधिकारियों को ले-आऊट तैयार कर अमलीजामा करने के निर्देश दिए।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago