Categories: कुछ भी

हरियाणा के इस गांव में नहीं हो पा रही लड़कों की शादी, बद से बदतर है यहां का हाल

पानी की कमी हरियाणा (water scarcity Haryana) के इस गांव के लिए अभिशाप बन गई है। हम बात कर रहे हैं करनाल जिले के इंद्री कस्बे के गांव हिनोरी डेरा की। जहां पर कुंवारे लड़कों की शादी (Marriage) महज इसलिए नहीं हो पा रही क्योंकि गांव में पेयजल उपलब्ध नहीं है। यहां रहने वाली महिलाओं को पानी लाने के लिए कोसों दूर जाना पड़ता है। किसी की बेटी सर पर पानी ढोकर लाएं ऐसा किसी मां बाप को मंजूर नहीं है। इसी के चलते गांव में लड़के कुंवारे हैं। गांव हिनोरी डेरा में करीब 50 परिवार रहते हैं। इस गांव की महिलाओं ने हाल ही में जिला सचिवालय के बाहर भी प्रदर्शन किया। वहां पर बाल्टियां लेकर ये महिलाएं बैठ गई, फिर भी इन गांव वालों का कोई समाधान नहीं निकला।

बता दें कि ये गांव पश्चिमी यमुना नहर यहां से महज 200 मीटर दूर है। जब नदी में पानी रहता है तो इनके हैंडपंप भी चलते हैं। लेकिन जैसे ही नदी सूख जाएगी इनको पानी के लाले पड़ जाएंगे। इतना ही नहीं हैंडपंप से आने वाला पानी दूषित है।

क्योंकि इनके शौचालयों के टैंक में लीकेज हो रही है और वही गंदगी हैंडपंप के जरिए इनके पानी में आ रही है। ऐसे में गांव की महिलाएं सिर पर पानी की बाल्टी उठा कभी खेत के ट्यूबवेल से पानी लाती है और जब खेत में किसान का ट्यूबल बंद हो तो यह नहर से पानी लाकर उसे गुजारा करती हैं।

अपने खर्च पर लगवाया था हैंडपंप

सरकारी ट्यूबवेल, पब्लिक हेल्थ की पाइप लाइन यहां नहीं है। गरीब लोग अपने जेब से हैंडपम्प लगाते हैं लेकिन हैंडपंप में गंदा पानी आने के कारण यह पानी पीने योग्य नहीं होता। गांव में पानी उपलब्ध नहीं होने के चलते कोई भी मां बाप अपनी बेटी की शादी इस गांव में नहीं करना चाहता। क्योंकि शादी के बाद उनकी बेटी को कई सौ मीटर दूर से सर पर पानी ढो बकर आए किसी भी मां-बाप को मंजूर नहीं है।

अधिकारी बन रहे अंजान

जब इस मुद्दे पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो वह ऑफिस में उपलब्ध नहीं थे और फोन पर उन्होंने बताया डेरे में पानी की किल्लत है उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। वहीं दूसरी ओर गांव की महिलाएं और पुरुष पानी की कमी के चलते रिश्तों को खत्म होता देख रहे हैं।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago