वैसे तो घर का काम करने में सभी को आलस आता हैं लेकिन सबसे ज्यादा भारी काम होता है वो कपड़ा धोना, जी हां आज कल के लोगों के लिए कपड़े धोना बड़ी मुश्किल का काम लगता है। खासकर युवाओं के लिए, क्योंकि उन्हें हर दिन नए कपड़े भी चाहिए और साफ सुथरे भी ऐसे में कपड़े धोने उनकी मजबूरी बन जाती है।
ज्यादातर घरों में अब वाशिंग मशीन का इस्तेमाल होने लगा है। लोग अब वाशिंग मशीन का इस्तेमाल कर सारे कपड़े धो लेते है जिससे कि मेहनत भी नहीं करनी पड़ती। अब जरा सोचिए कुछ ऐसा चमत्कार हो जाए जिसके बाद कपड़े धोने ही न पड़े और वो हमेशा चमकते रहे।
जी हां अब ऐसी भी तकनीक आ गयी है जहां आपको कपड़े धोने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हैरान मत होइए ये बिल्कुल सच है।
आप बारिश में जाओ, कीचड़ में मस्ती करो, या खाने पिने की चीजे इस पर गिरा लो ये कपड़े जरा भी गंदे नहीं होंगे। इन कपड़ो की ख़ास बात यह हैं कि ये बारिश या पानी से गिले भी नहीं होंगे।
अर्थात ये पूरी तरह से डस्ट और वाटर प्रूफ मटेरियल से तैयार किए जाते हैं। इन ख़ास तरह के कपड़ो को तैयार करने की खोज का श्रेय हांगकांग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वांग लिकियू और उनकी शौधकर्ता टीम को जाता हैं।
इन लोगो ने माइक्रोफ्लूडिक-ड्रॉपलेट पर आधारित तकनीक का इस्तेमाल कर एक ऐसा मटेरियल तैयार किया हैं जिस पर तेल, कीचड़, धुल,पानी सहित किसी भी गन्दगी का असर नहीं होगा।
इस तकनीक से बने कपड़ो के साथ समस्यां बस यही हैं कि ये गंदे तो नहीं होंगे लेकिन हो सकता हैं कुछ महीनो बाद इनमे से बदबू आने लगे या कीटाणु इसमें घर बना ले ऐसे में आपको कुछ एक महीने में इन्हें धोना ही होगा लेकिन घबराए नहीं इसका भी हाल निकलने के लिए वैज्ञानिक कोशिश में लगे हुए है।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…