अब हरियाणा में लड़कियों को पीजी तक मिलेगी फ्री शिक्षा, बस पूरी करनी होगी यह शर्त

शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा सरकार लगातार कुछ ना कुछ बड़ी घोषणाएं कर रही है। इसके साथ ही लड़कियों की पढ़ाई (Girls Education) पर भी जोर दे रही है। इसके लिए उन्होंने कई स्कीम भी निकाली है। हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी घोषणा की है। इससे हर लड़की का फायदा होगा। सीएम ने कहा है कि हरियाणा राज्य सरकार कम पारिवारिक आय वाली छात्राओं को मुफ्त शिक्षा (Haryana Girls Free Education) प्रदान करेगी। ट्वीट कर उन्होंने यह जानकारी साझा की है।

उन्होंने कहा है कि 1.8 लाख रुपये तक की पारिवारिक आय वाली लड़कियों को स्नातकोत्तर (PG) तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। ट्वीट में लिखा कि 1 लाख 80 हजार तक की आय वाले परिवारों की बेटियों को पोस्ट ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा देंगे।

हाल ही में निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से संबंधित छात्रों को हरियाणा राज्य सरकार ने 10 प्रतिशत कोटा प्रदान करने वाले स्कूली शिक्षा नियम से छुटकारा पा लिया है।

क्योंकि यह नियम केंद्र सरकार के शिक्षा के अधिकार (RTE) अधिनियम से भिन्न था। हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने हरियाणा स्कूल शिक्षा नियम, 2003 से नियम 134A को हटा दिया है। इस कदम से लड़कियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बहुत मदद मिलेगी। इस पर विस्तृत जानकारी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लड़कियों को अब कॉलेजों में फीस नहीं देनी होगी। सरकार ने इसकी जिम्मेदारी ली है।”

नए मेडिकल कॉलेज खोलने की भी की गई थी घोषणा
इससे पहले हरियाणा सरकार ने राज्य के 6 जिलों में नर्सिंग कॉलेज (Haryana Nursing Colleges) खोलने की घोषणा की थी। इन मेडिकल कॉलेज जिसका उद्घाटन सीएम मनोहर लाल खट्टर करेंगे। जिसमें कई सुविधाएं होगी। इस कॉलेज के लिए नीति भी बनाई है। हरियाणा सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने की बात की थी।

अनिल विज ने कहा है कि राज्य सरकार ने एक नई नर्सिंग नीति बनाई है जिसके तहत एक नर्सिंग कॉलेज (Haryana Nursing Colleges) में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल होना चाहिए या 10 किलोमीटर के दायरे में स्थित एनएबीएच प्रमाणित अस्पताल से मान्यता प्राप्त होना चाहिए और उस अस्पताल की क्षमता 100 बिस्तरों की होनी चाहिए।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

2 weeks ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

2 weeks ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 month ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

5 months ago