Categories: कुछ भी

सीएम मनोहर लाल ने की हरियाणा के युवाओं से अपील, कहा- “अब कुआं प्यासे के पास जाएगा”

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं का आहवान किया कि वे मैनेजमेंट के क्षेत्र में लिए हुए अपने प्रशिक्षण और हुनर का उपयोग उद्योग जगत के साथ साथ समाज व देश हित में भी करें। युवाओं को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिले तो इस ओर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। सांसद अरविंद शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस मौके पर  संस्थान के चेयरमैन जे आर सरोत, निदेशक प्रो. धीरज शर्मा ने भी अपने विचार रखे।

मुख्यमंत्री आज भारतीय प्रबंधन संस्थान रोहतक के 11वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने भारतीय प्रबंधन संस्थान के 300 से अधिक युवाओ को डिग्रियां वितरित की और भारतीय प्रबंधन संस्थान के गुरुग्राम विस्तार परिसर का शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा की शिक्षक एक टीम भावना से प्रबंधन प्रशिक्षण के साथ-साथ सरकार की जनहितैषी और गरीब उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर भी रिसर्च करें। सरकार परिवार पहचान पत्र योजना से समाज हित के कार्य का रही है।

गरीबों को शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का लाभ कैसे मिले। इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक जो भी योजनाएं बनी उनमे प्यासा कुएं के पास जाता था लेकिन हमारी इस पीपीपी योजना से कुआं प्यासे के पास जायेगा। पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि ज्ञान के साथ-साथ अनुभव का होना बेहद जरूरी है। जब तक अनुभव नहीं होता तब तक ज्ञान अधूरा होता है। उन्होंने कहा कि जीवन में संतुलन बनाए रखना ही व्यक्तिगत प्रबंधन के साथ-साथ व्यवसायिक प्रबंधन में भी उचित होता है।

युवाओं को लक्ष्य की ओर जाने का सार्थक प्रयास करना चाहिए और मैनेजमेंट की दिशा तय करनी चाहिए। युवाओं को अपने हुनर का प्रयोग गलत दिशा में नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट छोटा या बड़ा नही होता, इसके लिए हुनर और अनुभव का होना आवश्यक है।

उन्होंने युवाओं को बधाई देते हुए  कहा कि वे सफल प्रबंधक बनकर लौट रहे हैं। इसके लिए बेहतर मैनेजमेंट सिखाने में वे शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने युवाओ को जीवन में एक कदम आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए हैं।

मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि वे संस्थान से हमेशा जुड़े रहें और अपनी यादें संजोये रखें। इस संस्थान मे वर्ष 2012 में केवल 7 लड़कियों ने डिग्री हासिल की थी लेकिन इस साल 71 प्रतिशत लड़कियां हैं। ये सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक करता है। समारोह में अनुष्का दहिया व निगधा ओवाला को गोल्ड मेडल से नवाज गया।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago