हरियाणा सरकार का गरीब बच्चों को तोहफा, अब प्राइवेट स्कूलों में भी कर सकेंगे पढ़ाई

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब बच्चों को निजी विद्यालयों में पढ़ने का समान अवसर देने हेतु महत्वाकांक्षी योजना तैयार कर रही है। शिक्षा विभाग हमेशा बेहतर शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध एवं प्रयासरत है परन्तु हरियाणा के गरीब परिवारों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए जिनके परिवार की आय 1 लाख 80 हजार से कम है उनके बच्चों को दूसरी से 12 वीं  कक्षा तक दाखिल करवाएगी। इस योजना के तहत विद्यालय शिक्षा विभाग हरियाणा में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों से एक सहमति प्राप्त करेगी।

उन्होंने कहा कि पहली कक्षा में दाखिला आरटीई के तहत करेंगे और 25 प्रतिशत बच्चों को उसमें मौका देंगे जिनके अभिभावक गरीब हैं वह अप्लाई करेंगे जो उनके नजदीक स्कूल होंगे वहां पर 25 प्रतिशत बच्चों को दाखिला दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दूसरी कक्षा से 12वीं कक्षा तक उन सारे बच्चों को दोबारा से मौका देने जा रहे हैं। इसके अंतर्गत उन छात्रों को लाभ मिलेगा जिनके अभिभावकों की वार्षिक सत्यापित आय परिवार पहचान पत्र के अनुसार 1.80 लाख रुपये या उससे कम होगी एवं अभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे हैं।

सरकार कक्षा 2 से 5 तक प्रति छात्र 700 रुपये प्रतिमाह, कक्षा 6 से 8 तक  900 रुपये प्रतिमाह और कक्षा 9 से 12 तक  1100 रुपये प्रतिमाह फीस निर्धारित की गई है। विद्यालयों से स्कूल शिक्षा विभाग सहमति प्राप्त करेगा एवं सहमति प्राप्ति के उपरांत ही इस योजना के लाभार्थी छात्रों का दाखिला होगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज हमने आदेश दे दिया है कि किस स्कूल में कितनी सीटें हैं उसका ब्यौरा भी मंगाया गया है।

उन्होंने कहा कि 5 मई को रोहतक में बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं और वहां पर स्कूल के बच्चों को टेबलेट देने की शुरुआत की जाएगी और हम 1 महीने के अंदर-अंदर 2 लाख 5 हजार बच्चों को टेबलेट उपलब्ध करवाएंगे। हमारे पास अभी 1 लाख 50 हजार टैबलेट आ चुके हैं और जल्द ही ढाई लाख टेबलेट जल्द ही पहुंच जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूल जिनको इस वर्ष स्थाई मान्यता लेने के लिए अप्लाई करना था उन्हें स्थाई मान्यता के लिए अप्लाई करने का एक मौका देने जा रहे हैं कि वह दोबारा अप्लाई कर सकते हैं अगर वह नियम पूरे करते हैं ऐसे स्कूलों की संख्या 1200 है।

उन्होंने कहा कि ट्रांसफर ड्राइव का कोर्ट में केस था उसमें बहस पूरी हो चुकी है और कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है और हमें पूरी उम्मीद है कि है जल्दी निर्णय आ जाएगा और ट्रांसफर ड्राइव शुरू हो जाएगी।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago