Categories: कुछ भी

अब हरियाणा में पेड़ों को भी मिलेगी पेंशन, ये है सरकार का नया प्लान

अब तक आपने बुजुर्ग पेंशन, महिलाओं के लिए पेंशन की स्कीमों के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे बताएंगे जो पेड़ों के लिए बनाई गई है इसमें अधिक उम्र वाले पेड़ों को पेंशन दिया जाएगा। इसके लिए मुख्यालय ने सभी जिला वन अधिकारियों से प्राणवायु देवता स्कीम (Pranavayu Devta Scheme) के तहत 75 वर्ष या इससे अधिक आयु के पेड़ों का रिकार्ड मांगा है। इसका मुख्य उद्देश्य पेड़ों की सुरक्षा के साथ-साथ हरियाली को भी बढ़ावा देना है। जो भी व्यक्ति यह दावा करता है कि उसके पास अधिक 75 वर्ष से अधिक की उम्र का पेड़ है, वन विभाग की एक्सपर्ट टीम द्वारा उस पेड़ की जांच कर उम्र तय की जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर राशि जारी होगी। सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर लाभार्थी को पेड़ के रखरखाव के लिए 2500 रुपये सालाना पेंशन लाभ मिलेगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्राण वायु देवता पेंशन योजना की घोषणा की थी जिसे अमलीजामा पहनने के लिए अब वन अधिकारी रिपोर्ट तैयार में जुटे हुए हैं।

करनाल वन विभाग के पास स्कीम का लाभ लेने के लिए किसी ने स्वयं पहुंच कर सूचना दी तो किसी ने फोन, मेल और व्हाट्स एप के माध्यम से सूचना दी है। 31 मार्च तक जिला में 180 आवेदनों को स्वीकार किया गया है। सबसे ज्यादा बुजुर्ग पेड़ों में बड़ और पीपल की संख्या अधिक है।

ऐसे तैयार की जाएगी रिपोर्ट

एक्सपर्ट टीम सदस्यों की रिपोर्ट के आधार पर ही लाभार्थी पैंशन का हकदार होगा। खेत-घर के मालिक के अलावा स्थानीय निकायों के अंतर्गत पेड़ों की देखभाल के लिए राशि दी जानी है। विभाग की मानें तो स्कीम का लाभ लेने के लिए विभाग के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं या क्षेत्र के संबंधित वन विभाग के कर्मचारी को सूचित किया जा सकता है।

वन विभाग के क्षेत्र में आते हैं कई पेड़

विभागीय जानकारी के अनुसार अब तक सर्वे के अनुसार अधिकतर बुजुर्ग पेड़ खेत या पंचायती जमीन पर हैं। इसके अलावा अधिकतर पुराने पेड़ वन विभाग की अपनी जमीन पर हैं। कुछ खेतों को कालोनाइजरों ने खरीदा है जहां इस तरह के पेड़ खड़े होने की सूचना मिली है।

एक उदाहरण बलड़ी बाइपास का है। जहां वर्षों पुराना पीपल का पेड़ है ऐसे पेड़ों को विभाग के कर्मचारी वहां के आसपास के लोगों के सहयोग से सुरक्षित कर रहे हैं। वन विभाग के जंगलों में भी पुराने पेड़ों का डाटा तैयार किया गया है।

पेड़ों का संरक्षण है मुख्य उद्देश्य

जिला वन अधिकारी जयकुमार नरवाल ने बताया कि पर्यावरण में सुधार के लिए हरियाणा सरकार गंभीर है और वातावरण में प्राणवायु को सुरक्षित करने के लिए पेड़ों का बचाव करना है। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना मुख्य रूप से 75 वर्ष या इससे अधिक आयु के पेड़ों के लिए है।

मुख्यालय के आदेश पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए टीम का गठन किया गया है। कार्यालय में अभी भी संबंधित पेड़ों की सूचना मिलने पर टीम सर्वे करेगी। प्राणवायु देवता स्कीम के तहत मिलने वाली पेंशन राशि के माध्यम से हरियाली को सुरक्षित किया जा सकेगा।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

20 hours ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

2 days ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

2 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago