Categories: कुछ भी

Haryana के इस जिले से चंद मिनटों में पहुंचेंगे Noida और Ghaziabad

हरियाणा में इस समय जगह जगह हाईवे, बाईपास और एक्सप्रेसवे का काम चल रहा है। इसी कड़ी में फरीदाबाद (Faridabad) में भी लोगों की सुविधा के लिए पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल निर्माण से नोएडा-गाजियाबाद (Noida-Ghaziabad) के बीच रोजाना सफर करने वाले लाखों लोगों को बहुत फायदा होगा। इससे जल्द ही दो राज्यों के इन तीन शहरों के बीच की दूरी कम हो जाएगी। पुल के बीच आने वाली सभी अड़चनों को दूर कर लिया गया है। 20-25 दिन में फिर से निर्माण कार्य शुरू हो सकता है। जिससे नोएडा (Noida) से फरीदाबाद जाने तक का रास्ता बेहद आसान हो जाएगा। दोनों शहरों को जोड़ने वाला यह पुल यमुना नदी पर बनाया जा रहा है।

पुल बनने के बाद से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे (FNG Expressway) भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा। साल 2014 से मंझावली पुल केवल फाइलों में ही कैद था। कभी सरकारी लेट-लतीफी तो कभी महामारी और लॉकडाउन के कारण पुल का निर्माण कार्य अटक गया था।

फरीदाबाद के लोगों को केजीपी एक्सप्रेसवे (KGP Expressway) पर कनेक्टिविटी देने के लिए बल्लभगढ़-मोहना रोड पर गांव मौजपुर के पास एक कट बनाया गया है। यह रोड नेशनल हाइवे से शुरू होकर चंदावली, मच्छगर, दयालपुर, अटाली गांव को पारकर केजीपी तक पहुंचता है।

केजीपी शुरू होने के बाद यहां का ट्रैफिक काफी ज्यादा बढ़ गया है। जिसके दवाब के कारण एक ओर जहां जगह-जगह सड़क टूट गई है। वहीं, गांवों के अंदर भी लंबा जाम लगने लगा है। इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में केजीपी तक जाने के लिए नई सड़क बनाने की मांग काफी वक्त से हो रही थी।

पुल दूर करेगा सारी परेशानी

अभी तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा वालों को ग्रेटर फरीदाबाद जाने के लिए कालिंदी कुंज, दिल्ली के रास्ते जाना होता है या फिर जेवर से पलवल होते हुए फरीदाबाद जाना पड़ता है। लेकिन मंझावली पुल के तैयार होने से आवागमन का रास्ता बहुत छोटा हो जाएगा। नदी पर 650 मीटर लम्बा यह पुल बन रहा है। मार्च 2022 इसकी नई डेडलाइन रखी गई है।

ग्रेटर नोएडा-गाजियाबाद आने में बेलने पड़ते हैं पापड़

फरीदाबाद से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद आने के लिए कालिंदी कुंज होते हुए एंट्री होती थी लेकिन केजीपी बन जाने के कुछ दिन बाद बल्लभगढ़-मोहना रोड के पास मौजपुर में केजीपी से जोड़ने के लिए एक कट दे दिया गया। इस रोड से केजीपी तक पहुंचने के लिए गांव चंदावली, मच्छगर, दयालपुर, अटाली को पार करना होता है।

इसका नतीजा यह हुआ कि कट मिलते ही गांवों के रोड पर भी भयंकर जाम लगने लगा। इससे गांव वाले भी बहुत परेशान हो रहे हैं। केजीपी कट तक पहुंचने का रास्ता भी दुश्वार हो गया। दिल्ली होकर आओ तो रास्ता लम्बा और ऊपर से वहां भी जाम के हालात।

हरियाणा सरकार लोगों को देगी राहत

मास्टर प्लान 2031 की बात करें तो एक रोड बाईपास रोड को केजीपी से जोड़ने का काम करेगी। बाईपास रोड पर सेक्टर-65 के पास से यह रोड बनाई जाएगी। साहूपुरा गांव के पास आगरा नहर पर बने पुल से होते हुए सोताई, दयालपुर व अटाली गांव के बाहर से यह रोड सीधा केजीपी तक जाएगी। यह 4 लेन की सड़क होगी। मास्टर प्लान के हिसाब से यह सड़क सेक्टर-114-66, 117ए-67, सेक्टर 118- 116, 119-115, 120-114 और सेक्टर 121-113 की डिवाइडिंग रोड के रूप में बनाई जाएगी।

आगे यह रोड अटाली गांव के पास से निकलकर मौजपुर गांव के पास केजीपी से जुड़ जाएगी। इसके निर्माण के बाद से बल्लभगढ़-मोहना रोड पर ट्रैफिक का दवाब पूरी तरह से कम हो जाएगा। इसके लिए सरकार ने 57 करोड़ रुपये का बजट भी जारी कर दिया है।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 day ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

2 days ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

3 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago