Categories: कुछ भी

हरियाणा: Artificial Intelligence और Data Science से बढ़ेगी खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस

अब विदेशों की तर्ज पर भारत में भी खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस से बढ़ाया जाएगा। इसके लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास के प्रोफेसर की टीम लगी हुई है। उनका मकसद ऐसा मॉडल डेवलेप करना है, जिसका फायदा छोटे शहरों से आने वाले खिलाडिय़ों को भी मिल सके, जो तकनीक आज भी उनकी पहुंच से बाहर है। पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा सरकार, राष्ट्रीय खेल विज्ञान और अनुसंधान केंद्र (एससीएसएसआर), नई दिल्ली  द्वारा खिलाडिय़ों की परफॉर्मेंस को बेहतर करने में नई-नई तकनीक के योगदान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसमें पहुंचे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास के एनालिटिक्स सेंटर के प्रोफेसर महेष पंचाग्नुला व प्रोफेसर नंदन ने बताया कि तकनीक खिलाडिय़ों की परफॉर्मेंश को बेहतर करने में अहम योगदान दे रही है। अकसर देखने में आता है कि बड़े खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए विदेश जाते हैं और विदेशों में कोचिंग लेते हैं।

इसकी बड़ी वजह वहां उपलब्ध खेलों से जुड़ी अत्याधुनिक तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस है। जिसका इस्तेमाल करके खिलाडिय़ों की परफॉर्मेंस को और बेहतर करने पर काम किया जाता है। यह सब अब भारत में हमारे खिलाडिय़ों के लिए भी आसानी से उपलब्ध हो, इसके लिए आईआईटी मद्रास की टीम काम कर रही है।

इन तीन मकसद से काम कर रही एनालिटिक्स सेंटर की टीम

प्रोफेसर महेष पंचाग्नुला ने बताया कि एनालिटिक्स सेंटर, आईआईटी मद्रास की टीम तीन मकसद लेकर कार्य कर रही है। पहला मकसद एथलीट के लिए ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम का इंतजाम करना है, जिसमें वह आसानी से तकनीक के माध्यम से अपनी योग्यता को पहचान सके और कमियों को दूर कर सके। दूसरा मकसद एथलीट की परफॉर्मेंस को साइंस व एआई के माध्यम से बढ़ाना है।

इसके लिए मॉडल तैयार किया जा रहा है, जो आने वाले छ: महीने से एक साल के अंदर तैयार हो जाएगा। इसके अतिरिक्त, खेलों से जुड़ी नई-नई तकनीक के लिए नए-नए स्टॉर्टअप को बढ़ावा देना और ऐसा इकोसिस्टम बनाना है, जिससे यह तकनीक सस्ती हो और आम पहुंच के अंदर उपलब्ध हो जाए। इससे छोटे शहरों से आने वाले खिलाड़ी भी इस तकनीक का फायदा उठा सकेंगे।  

5 प्रोफेसर और एक सीईओ की टीम लगी काम में

प्रोफेसर महेष पंचाग्नुला ने बताया कि इस कार्य में आईआईटी, मद्रास के 5 प्रोफेसर की टीम लगी हुई है। इनके साथ एक सीईओ भी कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि टीम ऐसे मॉडल विकसित कर रही है, जिससे खिलाड़ी के बॉयो मार्कर और परफॉर्मेंस मॉर्कर के आधार पर उनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, उनका मकसद खिलाडिय़ों को खेल के दौरान लगने वाली चोट को भी कम करना है ताकि इससे खेलों में कम से कम ड्रॉप आउट हों।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

4 days ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

5 days ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

3 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago