Categories: कुछ भी

हरियाणा: खिलाड़ियों के सिर चढ़ बोल रहा Khelo India का बुखार, दर्शकों की तालियों ने किया बूस्टर का काम

हरियाणा के पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेेम्स में जहां एक ओर खेलों का बुखार खिलाड़ियों के सिर पर चढक़र बोल रहा है तो वहीं खेल प्रेमियों में खेलों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं। अगर हम आज सुबह के मैचों की बात करें तो कबड्डी में हरियाणा को रजत से संतोष करना पड़ा, परंतु हरियाणा के खिलाड़ियों ने हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी और मैच को टाई करवाने में सफल रहे। लेकिन इसके बाद टाई मैच में हरियाणा को हिमाचल प्रदेश ने 6-5 से शिकस्त दे दी।

कबड्डी के मैच में दर्शकों ने पूरे मैच का जमकर लुत्फ उठाया और हरियाणा के पक्ष में जब कभी प्वाइंट अर्जित किया जाता तो दर्शकों द्वारा जमकर तालियां बजाकर हरियाणा के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया जाता।

कबड्डी के मैच में दर्शक दीर्घा पूरी तरह से भरी हुई थी और मैच का रोमांच देखते ही बन रहा था। मैच के दौरान मस्कट जय, विजय व धाकड़ ने जमकर डांस करके दिखाया और मैच को रोमांच पर पहुंचाने का काम किया। लोग भी बीच-बीच में मैच ब्रेक के दौरान संगीत व गीत की धुनों पर थिरकने लगते।

वॉलीबॉल के फाइनल मैच की बात करें तो तमिलनाडु की टीम ने हरियाणा को दूसरे नंबर पर धकेल दिया। लेकिन इस मैच में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने तमिलनाडु टीम के खिलाड़ियों को जमकर टक्कर दी और प्वाइंट अर्जित कर उनके स्कोर को पकड़ने का पूरा प्रयास किया।

दर्शकों की तालियां कर रही थी बूस्टर का काम

हरियाणा के खिलाड़ियों को दर्शक तालियां बजाकर बुस्ट देने का काम कर रहे थे और जब भी हरियाणा के खिलाड़ी वॉलीबॉल में स्कोर अर्जित करते तो उस समय पर जॉकी द्वारा संगीत या धुन को आन कर दिया जाता और दर्शक हरियाणा के पक्ष में जमकर तालियां बजाकर खिलाड़ियों को उत्साहित करने का काम करते।

वॉलीबॉल के मैच के दौरान पंजाबी व हरियाणवी गानों की धुनों का खेल प्रेमियों ने जमकर आनंद उठाया तथा मस्कट  जय, विजय व धाकड़ ने भी डांस करके खेल प्रेमियों को थिरकने पर मजबूर करने का काम किया।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago