देश में लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। शहरों और गांवों को सरकार सड़कों के माध्यम से जोड़ने (Government will acqiure the land of villages) में लगी हुई है। आए दिन नए नए प्रोजेक्ट्स को सरकार से मंजूरी मिल रही है। इसी कड़ी में जल्दी ही भारत माला फेज-1 (Bharat Mala Project in Ambala) के तहत ट्विन सिटी (Twin City) में 37 किलोमीटर लंबी 6 लेन रिंग रोड (6 lane ring road construction in Haryana) का निर्माण किया जाना है। अंबाला छावनी से होते हुए शहर और बड़ारा क्षेत्र के 30 गांव को यह रिंग रोड जोड़ेगी।
NHAI ने शब्दों पूर्व से बाया पंजोखरा रतन हेड़ी खुद्दाकला होकर जीटी रोड और सुंल्लर के निकट हिसार हाईवे पर कनेक्ट होने वाली इस रिंग रोड में जमीन अधिग्रहण अथॉरिटी ने 1956 एक्ट के तहत कैपिटल नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें अंबाला प्रशासन को जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही में सहयोग की अपेक्षा जताई है।

6 लेन रिंग रोड में अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर शब्दोपुर के पास से शुरू होकर पंजोखरा साहिबा के पास अंबाला-रुड़की नेशनल हाईवे 344 से जोड़ा जाएगा।

उसके बाद टांगरी नदी को पार करते हुए रतन खेड़ी से होते हुए खुड्डाकला के पास अंबाला जगाधरी नेशनल हाईवे 73 से जुड़ेगा साथ ही कैंट की नई अनाज मंडी के पास से मोहरा में जीटी रोड से कनेक्ट किया जाएगा मोहरा से गांव शाहपुर के ऊपर से होते हुए सोलर बलाना के पास अंबाला हिसार रोड को भी जुड़ेगा इस रिंग रोड की कुल लंबाई 37 किलोमीटर होगी
यहां से गुजरेगा रिंग रोड

- शून्य से 1 किलोमीटर तक- लोहगढ़, बलाना, याकुबपुर, बहबलपुर, भानोखेड़ी, बेगो माजरा, लखनौर साहिब, मानका, सद्दोपुर व काकरू
- 1 से 3.5 किलोमीटर तक (इसमें जिला मोहाली के गांव) – झरमड़ी, संगोथा, जड़ौत, बसौली, तसिम्बली, हमांयूपुर, नगला, रजापुर व खेलन।

- 3.5 से 6.1 किलोमीटर तक- मंडौर, कलरहेड़ी, बोह, शाहपुर, मच्छौंडी, बुहावा, मच्छौंडा, खतौली, पंजोखरा साहिब, साहबपुरा, रतनहेड़ी, मुनरहेड़ी, कपूरी, खुड्डी, रौलों, खुड्डाकलां, मंगलई, सलारहेड़ी, ब्राह्मण माजरा, दुखेड़ी, मोहड़ा, कोटकछवा कलां, कोट कच्छवाखुर्द, बाड़ा, बाबाहेड़ी, ठरवा, धुराली, मिर्जापुर, सपेहड़ा।
- 13.1 से 40 किलोमीटर तक- घसीटपुर और संभालखा गांव