हरियाणा के इस जिले में लगेंगे CNG के 5 नए स्टेशन, अब लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

इस समय हरियाणा में सीएनजी और बिजली से चलने वाले वाहनों की मांग ज्यादा है। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को देखते हुए लोग इन वाहनों को खरीदना पसंद कर रहे हैं। मार्केट में सीएनजी वाहनों के लिए CNG पंप स्थापित किए जा रहे हैं। जल्द ही Adani IOCL पानीपत में पांच नए सीएनजी पंप (5 New CNG Pump in Panipat) चालू करने वाला है। नए पंप लगने से इसकी संख्या भी बढ़ेगी। बता दें कि फिलहाल पानीपत में 12 सीएनजी पंप हैं। वहीं उत्तर प्रदेश सनौली बार्डर सहित दो सीएनजी पंप चलने के लिए तैयार है। बस इनकी एनओसी का इंतजार है। फरीदाबाद से एक्सप्लोसिव विभाग की एनओसी मिलना है।

इस समय मार्केट में सीएनजी के वाहनों की संख्या अधिक है। लेकिन ईंधन के बाद अब सीएनजी गैस के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन पेट्रोल चलने वाले गाड़ी की तुलना में सीएनजी वाली गाड़ी दोगुना एवरेज देती है। यही कारण है कि मार्केट में सीएनजी गाड़ी की डिमांड लगातार बढ़ रही है। अब तो ऑटोमोबाइल कंपनियां भी सीएनजी की गाड़ियां ज्यादा बना रही है।

पानीपत में जल्दी ही 12 सीएनजी स्टेशन चालू होने वाले हैं। बता दें कि यह पांच नए स्टेशन में से दो एनएच 44, एक एनएच 709 एडी, एक चौटाला रोड, एक एनएच 44 समालखा में स्थापित किया जाएगा। अब वहां चालकों को सीएनजी भरवाने के लिए लंबी लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

सिवाह में घरों में पीएनजी के कनेक्शन मिलेंगे

इस वर्ष सिवाह गांव में 1500 घरों में पीएनजी गैस लाइन पहुंच जाएगी। जिला पानीपत में पिछले आठ वर्षों में 6500 कनेक्शन पीएनजी के घरों में लग पाए हैं। कम कनेक्शन लगने का कारण फेज वर्क में काम करने अधिकारी बता रहे हैं।

48 उद्योगों में सीएनजी कनेक्शन, 40 को देने की तैयारी

बता दें कि पानीपत के उद्योगों को 30 सितंबर तक CNG गैस लागू करनी है। वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने ये आदेश जारी किए हुए हैं। पानीपत में 2000 से अधिक उद्योगों में बॉयलर लगे हैं। जिनमें कोयले जलाने को बंद करके सीएनजी लागू होना है।

अब तक 48 उद्योगों में ही सीएनजी कनेक्शन (CNG Connections For Industries) लिए गए हैं। 40 उद्योगों को कनेक्शन देने की तैयारी है। इस पर 100 उद्योगों में भी सीएनजी लागू नहीं हो पाई है। जबकि 800 से अधिक डाइ हाउस लगे हुए हैं। मिंक, पोलर, थ्रीडी चादर के यूनिटों सहित प्रिटिंग यूनिटों में सीएनजी से बायवलर चलने हैं।

अडानी IOCL के स्टेट हेड अनिल अब्बास ने बताया कि इस साल पीएनजी के 1500 कनेक्शन सिवाह में दिए (1500 PNG connections will be given in Siwah) जाएंगे। वहीं पांच नए सीएनजी स्टेशन पानीपत में खुलेंगे। इस वर्ष सीएनजी स्टेशन की कुल संख्या 19 हो जाएगी।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

2 days ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

4 days ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

3 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago