हरियाणा: रंग लाई सालभर की मेहनत, किसान की बेटी ने 12वीं बोर्ड में 3rd Rank हासिल कर रचा इतिहास

श्रुति लाठर ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 500 में से 495 अंक लेकर पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल से लेकर घर परिवार हर जगह खुशी का माहौल है। वहीं स्कूल में छात्राओं ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। नारनौंद क्षेत्र के गांव बास निवासी श्रुति लाठर पुत्री चरण सिंह 12वीं कक्षा में टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती थी, उनकी कड़ी मेहनत स्कूल के मेहनती अध्यापकों की वजह से उन्होंने पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान लेकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

बता दें कि श्रुति के पिता किसान और माता मुकेश गृहणी है। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली श्रुति ने शहरी क्षेत्र के छात्रों को पटकनी देते हुए 495 अंक हासिल करके यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण आंचल के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

छात्रा श्रुति ने कहा कि उसको पूरा विश्वास था कि वह टॉप थ्री में अपना स्थान बनाएगी। इसके लिए वह लगातार पढ़ाई पर फोकस करके हर विषय को बारीकी से समझती रही।

स्कूल में पढ़ाई जाने वाली एनसीईआरटी की पुस्तकों को बड़े ध्यान से पढ़। वह स्कूल के अलावा हर रोज घर पर 6 से 7 घंटे तक पढ़ाई करती थी.l। इस दौरान वह ब्रेक भी करती थी। कुछ समय खेल में योगा में भी लगाती थी. जब भी परेशान होती तो मेडिटेशन करके अपने तनाव को दूर करती थी।

बेटी की सफलता पर है नाज़

श्रुति लाठर के पिता किसान चरण सिंह  ने कहा  कि उनका साधारण किसान परिवार है लेकिन पढ़ाई को लेकर शुरू से ही श्रुति पर विशेष ध्यान दिया जाता था। श्रुति को घर के कामों से दूर करके उसका पूरा फोकस पढ़ाई पर रखने के लिए उसको प्रेरित किया जाता था। बेटी ने पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करके स्कूल का व हमारा नाम रोशन किया है। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है, हमें हमारी बेटी पर नाज है।

पिछले 15 सालों से टॉप 10 में आ रहे स्कूल के छात्र

टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक धर्मपाल यादव  ने बताया कि स्कूल में छात्रों को एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ाई जाती है और स्कूल के अध्यापकों की मेहनत रंग ला रही है। पिछले 15 सालों से स्कूल के छात्र बोर्ड की क्लासों में लगातार टॉप टेन में आ रहे है. पूरी स्कूल की मैनेजमेंट बधाई की पात्र है।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

2 weeks ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

2 weeks ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

4 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

5 months ago