Categories: कुछ भी

वाहन चालक हो जाएं सावधान: दिल्ली NCR समेत हरियाणा के इन जिलों में बैन होंगे यह वाहन

दिल्ली एनसीआर की जहरीली हवा (Pollution in Delhi) से तो यहां का हर नागरिक जूझ चुका है। प्रशासन भी प्रदूषण कम करने को लेकर अनेक प्रयास कर रही है लेकिन हर बार प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जाता है। सरकार भी इसको लेकर ऑड-इवन जैसी कई नीतियां समय-समय पर लागू करती रहती है। फिर भी राजधानी में प्रदूषण कम नहीं हो पा रहा। (BS 4 Engine vehicles will be banned in Delhi NCR) इसी के मद्देनजर सरकार ने बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला लिया है। दिल्ली एनसीआर में कार से रोजाना सफर करने वालों के लिए यह खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है।

आपको बता दें कि अब से दिल्ली एनसीआर में बीएस 4 इंजन वाले वाहनों की एंट्री नहीं हो पाएगी। वायु प्रदूषण को रोकने (Pollution Control) और हवा की गुणवत्ता (Air Quality Index) को बेहतर बनाने के लिए सरकार इन वाहनों को बैन करने का फैसला किया है। अनुमान है कि अक्टूबर 2022 से यह नियम लागू होंगे।

दिल्ली की खराब हवा से हर कोई वाकिफ है। इसी को रोकने के लिए और हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा अनेक कार्य किए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार की नई प्रदूषण कंट्रोल नीति (Pollution Control Policy in Delhi NCR) के अनुसार 1 अक्टूबर से पूरे दिल्ली एनसीआर में बीएस-4 इंजन वाली गाड़ियां (BS-4 engine vehicles banned) पूरी तरह से बैन कर दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार त्योहारों के समय (This rule will be applicable in Delhi NCR during festivals) जब राजधानी की वायु गुणवत्ता 450 के पार चला जाता है तब दिल्ली एनसीआर में यह नियम लागू होगा।

ऐसा इसलिए क्योंकि त्योहारों के समय दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण अपनी चरम सीमाओं को पार कर जाता है। इसलिए अक्टूबर महीने को यह नियम लागू करने के लिए चुना गया है। क्योंकि इसी दौरान एक के बाद एक त्योहार लगातार शुरू हो जाते हैं। इसीलिए अब से राजधानी में बीएस-4 इंजन वाली गाड़ियां पूरी तरह से बैन होंगी।

इन वाहनों को ही मिलेगी एंट्री

बता दें कि इस नियम के लागू होने के बाद से दिल्ली में केवल आवश्यक सुविधाओं वाले वाहनों को ही बीएस 4 इंजन के साथ एंट्री मिलेगी। अन्य बीएस 4 इंजन वाले वाहन पूरी तरह से बैन हैं।

क्या होता है बीएस?

आपको बता दें कि बीएस एक मानक है जिसमें बीएस स्टेज ज्यादा होने का मतलब है यह वाहन कम प्रदूषण करेगी। इसलिए सरकार द्वारा बीएस 6 को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 day ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

3 days ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

3 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago