दुनिया मे टैलेंट की कमी नहीं है लेकिन क्या हमारे भारत में टैलेंट की कमी है? जी नहीं बिलकुल भी नहीं जो कही नही मिलेगा वैसा टैलेंट भारत में मिलेगा। टैलेंट का मेला सोशल मीडिया पर जमकर देखने को मिलता है। और जब ये टैलेंट लोगों की नजर में आ जाता है तो लोग उसकी सराहना करने से भी नही चूकते। अब चाहे सोशल मीडिया चलाने वाला एक मामूली सा यूजर हो या कोई बड़ा नाम सभी टैलेंट के प्रोत्साहित करते है। ऐसा ही किया उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने जानिए किसे सपोर्ट कर रहे है आनंद महिंद्रा ।
बदायूं की 15 वर्षीय छात्रा नूरजहां इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। टैलेंट की धनी नूरजहां एक साथ कैनवास पर 15 स्केच बना लेती हैं। नूरजहां का एक वीडियो उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी पिछले दिनों ट्वीट किया था और उनकी जमकर सराहना की थी। नूरजहां बदायूं के जीजीआईसी इंटर कॉलेज की नौवीं कक्षा की छात्रा हैं और विजय नगला गांव में रहती हैं।
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया था, ‘यह कैसे संभव हो सकता है? जाहिर है वह एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं। लेकिन एक बार में 15 चित्रों को चित्रित करना कला से कहीं अधिक है, यह एक चमत्कार है। उसके आसपास रहने वाला कोई व्यक्ति क्या इसकी पुष्टि कर सकता है? अगर यह सही है, तो उसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और मुझे छात्रवृत्ति और अन्य प्रकार की सहायता देने में खुशी होगी।’
इस वीडियो की शुरुआत में एक लड़की ने तीन रंगों के कलम/पेंसिल को लकड़ी पर बांधा। पेन और कलम की संख्या कुल 15 थी। इसके बाद टाइम लैप्स वीडियो में इस लड़की ने पेंटिंग की। वीडियो के आखिर में जो बनकर आया, उसे देखकर किसी को यकीन नहीं हुआ। लड़की ने एकसाथ 15 क्रांतिकारी महापुरुषों की पेंटिंग बना डाली। नूरजहां ने कुछ ही देर में महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और अन्य क्रांतिकारियों की पेंटिंग बना दी।
वीडियो के बैकग्राउंड में बोलने वाले शख्स का कहना है कि युवती ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए मदद की गुहार लगाई थी। नूरजहां YouTube चैनल – नूरजहां कलाकार – पर साझा की गई क्लिप में उसे यह कहते हुए सुना गया कि उसे बचपन से ही ड्राइंग में दिलचस्पी थी और वह हमेशा देशभक्त रही है और राष्ट्र के लिए कुछ करना चाहती है।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…