रोजाना खानें के लिए पूरे भारत में लाखों मुर्गियां कटती हैं, लेकिन आज तक कभी किसी मुर्गी की हत्या के लिए किसी FIR दर्ज नहीं हुई है। पर इस बार हरियाणा के अंबाला जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां पर मुर्गियों को मरने पर अंबाला पुलिस ने FIR दर्ज कर दी है।
दरअसल अंबाला में एक व्यक्ति बाइक के शिकंजे पर बड़ी क्रूरता से मुर्गियों को रस्सी के साथ बांध उलटा लटकाया हुआ था। जिस वजह से 51 में से 24 मुर्गियों की मौत हो गई। जब इसकी खबर पंचकूला की रहने वाली अनामिका राणा के पता चली तो उन्होंने आरोपी बाइक चालक के ऊपर FIR कर उसे अंबाला पुलिस के हवाले कर दिया।
FIR होने के बाद अंबाला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एक्ट 1960 की धारा 11(1)(a), 11(1)(D), 11(1)(k), 11(1)(L) और धारा 3 के अलावा IPC की धारा 429 लगाई है।
शिकायतकर्ता अनामिका राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि, “वह अपने परिवार के साथ पंचकूला से सहारनपुर जा रही थी। हब वह सुबह करीब सवा 9 बजे NH-344 पर नजदीक के गांव कड़ासन पहुंचे,तो उसने देखा कि आरोपी ने बिना नंबर की बाइक के पीछे जंगला लगा कर बड़ी क्रूरता से मुर्गियों को प्लास्टिक के धागे के साथ जंगले में बांधा हुआ था।”
यह देखने के बाद अनामिका राणा ने बाइक चालक को रोककर उससे पूछताछ की, पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी पहचान गांव कड़ासन निवासी सागर के रूप में बताई। इसके बाद देरी ना करते हुए अनामिका राणा ने 112 पर कॉल कर आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत करी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरोपी के पास 51 मुर्गियां थी। लेकिन पुलिस द्वारा जांच करनें पर पता चला कि 51 में से 24 मुर्गियां मर चुकी है,बाकी की 27 मुर्गियां गंभीर हालत में है। पुलिस ने जभी मौके पर पशु चिकित्सक को बुला कर मृत मुर्गियों का पोस्टमॉर्टम कराया। और जिंदा मुर्गियों का हेल्थ चेकअप के लिए भेजा।
इस संबंध में शहजादपुर के थाना प्रभारी ने बताया कि, आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन अब उसे ज़मानत पर छोड़ दिया गया है। साथ ही ये भी बताया कि मजिस्ट्रेट के समक्ष सुनवाई तक इन मुर्गियों को देखरेख के लिए सुपरदारी पर रखा गया है।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…