Categories: हिसार

1 नवंबर से हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी फ्लाइट्स, 8 रूट किए गए निर्धारित

जैसा कि आपको पता ही है कि, हरियाणा सरकार हमारी यात्रा को सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती ही रहती है। जिसमें उसने इंटरनेशनल एयरपोर्ट जो कि हिसार में बनाया जा रहा है वह भी लगभग  पूरा ही हो चुका है। आपको बता दें महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट हिसार के से देश के प्रमुख शहरों के लिए हवाई जहाज से उड़ान भरने का जो सपना है वह अब साकार होने वाला है।

लोकसभा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मामले पर किरकिरी झेल चुकी हरियाणा सरकार ने हिसार और अंबाला से हवाई जहाज चलाने के लिए एटीएस मार्ग तय किए हैं। जिसमें दोनों जिलों को आपस में जोड़ा जाएगा। फिलहाल 8 मार्ग तय किए गए हैं। जिनके द्वारा से हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी।

हवाई जहाज के लिए केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल में बोली का आयोजन किया जाएगा। बोली लेने वाली कंपनी को 6 महीने की अंदर हवाई जहाजों का संचालन करना होगा। अप्रैल में बोली होने के बाद कंपनी को अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि हरियाणा दिवस यानी कि 1 नवंबर से इन सभी रूटों पर हवाई जहाज चलने शुरू हो जाएंगे।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अध्यक्ष डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला है जिन्होंने बताया कि यह प्रॉपर फ्लाइट्स होंगी। और इसी साल के अंदर इनका संचालन भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए प्रदेश के लोगों को दिल्ली या फिर चंडीगढ़ जाना पड़ता है, लेकिन अब यह सुविधा उन्हें हरियाणा में ही उपलब्ध कराई जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने जिन फ्लाइट्स के रुट्स तय किए हैं वो पयर्टन की दृष्टि से ही बेहद अहम माने जा रहे हैं क्योंकि सड़क मार्ग से लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है और खर्च भी बहुत ज्यादा हो जाता है।

इनमें अंबाला से श्रीनगर का रूट भी शामिल किया गया है जबकि हिसार- अंबाला- वाराणसी- अंबाला- हिसार, हिसार- आगरा- हिसार, हिसार- उदयपुर- जैसलमेर- उदयपुर- हिसार, हिसार- देहरादून- हिसार, हिसार- हिंडन- हिसार, हिसार- अमृतसर- जम्मू- अमृतसर- हिसार, हिसार- भुंतर- कुल्लू- 1- हिसार का रूट भी बनाया गया है।

Kunal Bhati

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago