आज के समय में हरियाणा की छोरियां किसी से भी कम नहीं है।वह हर जगह अपना परचम लहरा रही है। अभी सोमवार को बेंगलुरु के कंटीरवा स्टेडियम में एक ग्रैंड प्रिक्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
जिसमें रेलवे के टीटी और रेवाड़ी के गांव जाहिदपुर में रहने वाली रुबीना यादव ने ऊंची छलांग लगाकर स्वर्ण पदक को अपने नाम किया है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रुबीना यादव ने 17 वर्ष आयु वर्ग में 1.81 मीटर की छलांग में अपना परचम लहराया है।
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें देश के विभिन्न भागों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इसमें रुबीना यादव ने अपने बेहतर प्रदर्शन से स्वर्ण पदक को अपने नाम किया। उन्होंने अपनी सफलता से रेवाड़ी जिले हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया। वर्तमान में रुबीना यादव का कर्नाटक के जेसीडब्ल्यू अकैडमी में अभ्यास कर रही हैं।
इससे पहले वर्ष 2014 से 2018 तक एथलेटिक्स की बारीकियां राव तुलाराम स्टेडियम में एथलेटिक प्रशिक्षक डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में सीखकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। रेलवे के अधिकारियों के साथ जिला खेल अधिकारी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।