एक बात तो हम सभी को बहुत अच्छे से पता है कि आज के समय में हम सभी पेट्रोल और डीजल के दामों से बहुत ज्यादा परेशान हैं क्योंकि इनके दाम आसमान को छू रहे हैं। इसी को देखते हुए कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिकल स्कूटर और मोटरसाइकिल को बाजार में उतारा है।
यह महंगी तो है इसके साथ ही केवल बैटरी से ही चलती हैं। ऐसे में स्कूटर मोटरसाइकिल लंबी दूरी तय करने में सक्षम नहीं है। इसी समस्या को देखते हुए हैं गांव खेड़ी गुलाम अली के किसान लखविंदर सिंह ने अपने पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल को बैटरी में तब्दील किया है।
अगर बात करें मोटरसाइकिल की तो इसमें खास यह है कि पहले तो यह बैटरी से चलती है और अगर बैटरी खत्म भी हो जाए तो इसे पेट्रोल से भी चलाया जा सकता है। इसलिए यह मोटरसाइकिल लंबी दूरी भी तय कर सकती है। इस मोटरसाइकिल को बैटरी से चलाने के लिए लखविंदर सिंह ने ₹60, 000 खर्च किए हैं।
किसान लखविंदर सिंह ने यह भी बताया कि मोटरसाइकिल में उन्होंने लिथियम की बैटरी का प्रयोग किया है। इसकी 3 वर्ष की गारंटी भी है इस बैटरी का यह फायदा है कि यह आग नहीं पकड़ती है। इसके साथ ही मोटरसाइकिल के अगले पहिए में बदलाव किया गया है।
इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर की पुरानी मोटर फिट की है। उन्होंने ऐसा दावा किया है कि एक बार चार्ज करने के बाद यह है मोटरसाइकिल 65 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। बैटरी को पूरा चार्ज करने के बाद चार से साडे 4 घंटे तक चलाया जा सकता है। इसके बाद यह पेट्रोल पर भी चल सकती है।
लखविंदर सिंह ने यह भी बताया है कि जो बैटरी वाले स्कूटर बाजार में मिलते हैं वह केवल एक ही साल चलते हैं। इसके बाद बैटरी खराब हो जाती है। अपने क्षेत्र में सड़कों की हालत को देखते हुए मोटरसाइकिल में बदलाव करना उन्हें सही लगा क्योंकि स्कूटर इन सड़कों पर लंबे समय तक नहीं चल सकते।