Categories: जिलानूह

हरियाणा में पड़ी सबसे बड़ी रेड, 5000 पुलिसकर्मियों ने 14 गांव में मारा छापा, 125 आरोपी दबोचे

हरियाणा में साइबर क्राइम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिस पर रोक लगाने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स हरियाणा यानी एसटीएफ ने देश की सबसे बड़ी रेट डाली है। जिसमें 125 हैकरों को एक साथ पुलिस ने दबोचा है।

एसटीएफ ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों से फोर्स बुलाकर पूरे मेवात को छावनी में बदल दिया।14 गांव में 300 टीम बनाकर 102 स्थानों पर रेड डाली है। जिसमें 125 हैकरों को दबोचा है। जिसमें एक मोस्ट वांटेड अपराधी साबिर उर्फ बिट्टू भी हत्थे चढ़ा है। जिस पर 10000 का इनाम घोषित किया गया है।

यह आरोपी 30 से ज्यादा संगीन अपराधों में शामिल रहा है। रेड करने से पहले डेढ़ महीने तक पूरे प्रदेश में जांच की गई। जिसके बाद यह पता चला कि मेवात के पुनहाना, पिनगवा सहित बिछोर थाना क्षेत्र के 14 गांव ऐसे हैं जिसमें बैठकर यह हैकर प्रदेश के साथ-साथ देश भर के लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहे हैं। इस रेड को कामयाब बनाने में एसपी नूहू वरुण सिंगला ने अहम भूमिका निभाई है।

इस रेड को अंजाम देने के लिए हरियाणा पुलिस ने 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें बनाई थी। जिसमें एक एसपी, 6 एडिशनल एसपी, 14 डीएसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की 300 टीमें बनाई थी।

एसपी नूह वरुण सिंगला ने बताया कि, 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक भोंडसी में चले साइबर परीक्षण कार्यक्रम के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली जिसके बाद ही नूह में साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के लिए एक विशेष ऑपरेशन की रूपरेखा तैयार की गई

साइबर अपराध के हॉटस्पॉट के तौर पर खेडला, लुहिंगा खुर्द, लुहींगा कला, गोकलपुर, गोधोला, अमीनाबाद, महू, गुलालता, जैवंत, जकोपुर, नई तिलवाड़ा, ममलिका और पापड़ा गांव को चिन्हित करने के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

आरोपियों के पास से ना केवल फर्जी दस्तावेज बल्कि अलग-अलग बैंक के एटीएम, स्मार्टफोन, लैपटॉप, आधार कार्ड और एटीएम स्वाइप मशीन के साथ अन्य सामान मिला है। इनसे 65 मोबाइलों की  बरामद हुई है। जिसकी जांच की जा रही है। इनमें से ज्यादातर साइबर फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे।

Kunal Bhati

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago