आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसके पास मोबाइल न हो। जी हां बच्चे से बूढ़े, अमीर से गरीब हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन है। यूं कहे कि अब मोबाइल के बिना गुजरा ही नहीं हो सकता। कोई महंगा फोन इस्तेमाल कर रहा है, कोई सस्ता फोन इस्तेमाल कर रहा है और कोई फीचर फोन से ही गुजारा कर रहा है लेकिन एक चीज आम है कि फोन सबके पास है, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि मोबाइल इस्तेमाल करने के कारण आपका हाथ काटना पड़े? नहीं सोच सकते ना!
तो अब सोचिए, क्योंकि मोबाइल के कारण ही एक महिला का दाहिना हाथ काटना पड़ा है। पैंतीस वर्षीया एमी लॉरी के साथ ज्यादा मोबाइल चलाने की वजह से जो हुआ, वो वाकई हैरान करने वाला है।

दरअसल फोन पर मैसेज टाइप करते रहने के कारण एमी लॉरी के हाथों में दो साल पहले वर्ष 2018 में सूजन हो गई जिसको उसने नजरअंदाज कर दिया। कुछ समय बाद उसके हाथ में फोड़े होने लगे और बहुत दर्द होने लगा।

डॉक्टर्स ने रिपोर्ट देख एमी को बताया कि फोन की जहरीली किरणों के कारण ये कैंसर उसके हाथ से होते हुए पूरे शरीर फैल रहा है, इसलिए रोकने के लिए हाथ को काटना पड़ेगा। डॉक्टर ने लौरी से कहा कि कैंसर हाथ के जरिए पूरे शरीर में फैल रहा है।

इसे रोकने के लिए हाथ काटने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। लौरी के मुताबिक उनके पति शुरुआत में काफी मजाक उड़ाते थे कि मोबाइल चलाने से हाथ में फोड़े हो गए, लेकिन उन्हें क्या पता था कि लौरी को कैंसर हो चुका है।

अपनी जान बचाने के लिए एमी को अपने हाथों को कटवाना पड़ा। एमी बताती हैं कि वो समय काफी मुश्किल था। हर सुबह जब उठती थी तो अपने कटे हाथ को देखकर काफी रोती थी। वैसे आप भी मोबाइल को सावधान होके चलाइये वरना आप भी इस घटना के शिकार हो सकते है।