महामारी और लॉकडाउन के कारण हर किसी को वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हुई है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कई माता-पिता ने अपने बच्चों को निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में शिफ्ट किया है। इसका मुख्य कारण निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही फीस है।
बहुत से पेरेंट्स को लगता है कि चूंकि महामारी के दौरान कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जा रही हैं, इसलिए स्कूल की फीस इतनी अधिक नहीं होनी चाहिए।
निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में क्यों जा रहे हैं छात्र?
लॉकडाउन 2020 में ज्यादातर स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ा है। संपूर्ण भारत के स्कूलों को ऑनलाइन शिक्षा में शिफ्ट करना पड़ा। माता-पिता को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए स्कूल को ट्यूशन फीस देने के साथ-साथ एक लैपटॉप या स्मार्टफोन की व्यवस्था भी करनी पड़ी।
एक और कारण यह है कि महामारी ने लाखों लोगों की नौकरी छीनी है तथा आर्थिक कठिनाइयों का कारण बनी है। प्रवासी कामगारों को नौकरियों की कमी के कारण अपने मूल स्थानों पर लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। बड़ी–बड़ी कंपनियों में भी हजारों कर्मचारियों की नौकरियां चली गई।
इन राज्यों के सरकारी स्कूलों में बच्चों को किया गया शिफ्ट
बच्चों की टीसी के लिए आ रहे पेरेंट्स
दिल्ली के एक स्कूल के एडमिशन डिपार्टमेंट ने बताया कि उन्होंने स्कूल की बची हुई फीस पर कुछ छूट दी है। हालांकि, इससे माता-पिता को कोई फायदा नहीं हुआ। वे केवल अपने बच्चों की टीसी के लिए आ रहे हैं।
दिल्ली में प्रोग्रेसिव प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कौशिक ने कहा कि महामारी के कारण कई अभिभावकों ने अपनी नौकरी खो दी और यही कारण है कि माता-पिता अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिफ्ट कर रहे हैं।
स्कूल शिफ्ट के यह हैं कारण
कई माता-पिता सोचते हैं कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी और कुछ सुविधाएं भी। उदाहरण के तौर पर, हरियाणा और राजस्थान सरकार ने महामारी के दौरान मुफ्त टैबलेट और लैपटॉप के वितरण की घोषणा की थी।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…