जैसा कि आपको पता है कि फरीदाबाद में बहुत सारे निर्माण कार्य चल रहे हैं । उन निर्माण कार्य में से एक है फरीदाबाद में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड का निर्माण होना है ।इसके लिए बाईपास रोड पर जगह-जगह स्ट्रक्चर तैयार किए जा रहे हैं ।और सड़क को भी चौड़ा किया जा रहा है ,लेकिन रोड के किनारे मौजूद अवैध निर्माण इसमें बाधा बने हुए हैं।
इनके चलते हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण 26 किलोमीटर लंबे बाईपास रोड पर एनएचएआई को पूरी तरह कब्जा नहीं दे पाया है। बाईपास रोड को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड के तौर पर विकसित किया जा रहा है ।इसे चौड़ा कर 12 लेन किया जा रहा है। साथ ही साथ मुख्य चौराहों पर अंडरपास व फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं।
एनएचआई बड़ौली, तिगांव,आईएमटी पुल, शाहपुरा के पास अंडरपास और फ्लाईओवर बना रहा है ।इसके साथ ही जगह-जगह नालों के लिए भी पुल बनाए जा रहे हैं। रोड को चौड़ा करने के लिए मिट्टी डालने के लिए ड्रेन बनाने का काम किया जा रहा है।
एनएचआई को जिस हिस्से पर कब्जा मिल गया है वहां तो काम हो रहा है लेकिन अभी भी बाईपास रोड पर काफी अवैध कब्जे हैं। प्रशासन अब तक इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर सका है। ऐसे में लिंक रोड के निर्माण की गति थम सकती है। इसके साथ ही पेट्रोल सीएनजी पंप भी है शिफ्ट किया जाना है ,सीवर व पेयजल लाइनों को शिफ्ट करने का काम भी अब तक बाकी है ।
बाईपास रोड को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के लिंक रोड के तौर पर विकसित कर 12 लाइन बना रहे हैं। इसके किनारे बड़ी संख्या में अवैध निर्माण है जिसके चलते एनएचआई को पूरा रोड पर कब्जा नहीं मिल रहा है ।26 किलोमीटर लंबे बाईपास रोड के किनारे से पेट्रोल पंप ,सीएनजी पंप व सीवर और पानी की लाइनें भी अभी तक शिफ्ट नहीं हुई है।
अड़चनों को लेकर कई बार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मीटिंग हो चुकी है। पिछले दिनों परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी बैठक की थी। अब प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेगा: धीरज सिंह, डीजीएम एनएचआई।
जल्द ही बाईपास पर अतिक्रमण का सफाया किया जाएगा। पेट्रोल , सीएनजी पंप को नोटिस जारी कर चुके हैं ।जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा: अमित कुमार एस्टेट ऑफिसर एमएचवीपी।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…