जैसा की आप सभी को पता है कि अभी हरियाणा में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की है लेकिन अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अब हरियाणा में आठवीं को भी बोर्ड की बनाने की योजना बना रहे है। अब आठवीं के विद्यार्थियों को भी अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, जिससे वह बोर्ड परीक्षा पास कर सके। पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक पढ़े।
आपको बता दे, हरियाणा में आठवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर एक बड़ा एलान किया गया है। इस एलान के अनुसार अब कक्षा 8वीं की सभी परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होगी। हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा एक नोटिस जारी कर निर्देश दिया गया है कि इसी सत्र (2021-22) से सरकारी स्कूलों के साथ बाकी शिक्षा बोर्ड को भी आठवीं कक्षा की परीक्षा हरियाणा बोर्ड की ओर से करवानी होगी।
बता दे, अब हरियाणा के सरकारी स्कूलों के साथ प्रदेश में शिक्षा बोर्डो के तहत आठवीं कक्षा की परीक्षा भी बोर्ड के माध्य से होंगी। अब इन विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। निदेशक की ओर से सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें, अब सभी अन्य बोर्ड चाहे वो सीबीएसई हो, आईसीएसई हो या फिर अन्य कोई भी बोर्ड उन छात्रों को अब हरियाणा बोर्ड 8वीं की परीक्षा को पास करना जरूरी होगा।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने बताया कि शिक्षा की नियमावली हरियाणा स्कूल एजुकेशन 2003 और एजुकेशन बाई लॉज 1995 के तहत बोर्ड को यह अधिकार है कि वह आठवीं की परीक्षा ले सकता है। फिर चाहे वो स्कूल किसी भी बोर्ड या संस्था से मान्यता प्राप्त हो।
इसी विषय में उन्होंने आगे बताया कि यह फैसला शिक्षा में गुणवत्ता लाने के चलते लिया गया है। जिसके तहत भारत सरकार और राज्य सरकार ने आरटीई में संशोधन किया। साथ ही उन्होंने कहा -इस विषय में हरियाणा के सभी स्कूलों को जानकारी दे दी गई है। अब बच्चों को पास होने के लिए दो मौके मिलेंगे।वही परीक्षा और सिलेबस के लिए बैठक भी जल्द आयोजित की जाएगी।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…