Categories: हिसार

अब हरियाणा से भी विदेशों के उड़ेंगे हवाई जहाज, 946 करोड़ से बनने जा रहा है यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट

हरियाणा के हिसार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे का निर्माण करना, पूरे राज्य के लोगों के लिए उच्चाकांक्षी योजना है। जैसा कि आपको पता ही है इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण कार्यों के लिए 946 करोड रुपए की राशि खर्च करेगी। बता दे कि अलॉट की गई धनराशि को दूसरे फेज में चल रहे हवाई अड्डे के निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए खर्च किया जाएगा।

बता दे, इंटीग्रेटेड एविएशन हब के रूप में विकसित किए जा रहे हिसार हवाई अड्डे के निर्माण कार्यों के दूसरे चरण में रायपुर के समीप यात्री लाइन के अलावा कार्गो रेलवे लाइन का निर्माण भी शामिल है। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है की अब हरियाणा से भी हवाईजहाज विदेशों। के लिए उड़ान भर सकते है।

वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह प्रदेशवासियो के लिए गौरव की बात है कि हिसार हवाई अड्डे का नामकरण हरियाणा सरकार ने महाराजा अग्रसेन के नाम पर किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन का बसाया गया अग्रोहा नगर हिसार से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर है।

अब अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नामकरण से अग्रोहा को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आंबटित धनराशि का प्रयोग आगामी 3 वर्षों के दौरान किया जाएगा।

आपको बता दे, हिसार को एविएशन हब के रूप में विकसित करने का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि रनवे, टैक्सीवे व एप्रेन को बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 164 करोड रुपए का टेंडर जारी किया गया। इस टेंडर का 15 %काम पूरा हो चुका है।

बताते चले, रनवे की खुदाई कार्य व इस पर मिट्टी डालने का काम 75 से 90 % तक पूरा हो चुका है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हवाई अड्डे के निर्माण के लिए सरकारी जमीन पर 7200 एकड़ जमीन की व्यवस्था की जा चुकी है। हिसार में 4200 एकड़ जमीन नागरिक उड्डयन विभाग के पास आ चुकी है और शेष 3000 एकड़ भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

Kunal Bhati

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

2 days ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

3 days ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

3 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago